Hisense को स्मार्टफोन बनाने के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन कंपनी कुछ स्मार्टफोन रिलीज करती है। कंपनी ने 2022 में अपना एक फोन Hisense A9 के नाम से लॉन्च किया था। इस फोन में कंपनी ने e-ink डिस्प्ले का इस्तेमाल किया था। फोन को अब ब्रांड ने एक बार फिर से मार्केट में उतारा है। यह 6.1 इंच ई-इंक पैनल के साथ आता है। इसमें 27 बिल्ट-इन LED लाइट्स लगी हैं। फोन में 4G की कनेक्टिविटी है और यह Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट से लैस है। फोन Android 11 ओएस के साथ आता है। इसमें 4000mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं दोबारा लॉन्च हुए इस फोन में और क्या है खास।
Hisense A9 को कंपनी ने मार्केट में एक बार फिर से
लॉन्च किया है। Hisense A9 के री-लॉन्च किए मॉडल में कंपनी ने खास बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि फोन में रैम-स्टोरेज कंफिग्रेशन अब बदल दिए गए हैं। पुराने मॉडल को कंपनी ने 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया था। लेकिन नया मॉडल 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत चीन में 3199 युआन (लगभग 37,000 रुपये) है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। सेल 22 जनवरी से शुरू होगी।
Hisense A9 Specifications
Hisense A9 में इसका डिस्प्ले इसका आकर्षक फीचर है। यह 6.1 इंच कस्टमाइज्ड ई-इंक पैनल के साथ आता है। यह 300ppi पिक्सल डेंसिटी से लैस है। इसमें 27 बिल्ट-इन LED लाइट्स लगी हैं। फोन में 4G की कनेक्टिविटी है और यह Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट से लैस है। फोन Android 11 ओएस के साथ आता है। इसमें 4000mAh की बैटरी है।
कैमरा की बात करें तो Hisense A9 में 13MP का रियर कैमरा है। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है। इस फोन की मोटाई 7.8mm की है। डिवाइस का वजन 183 ग्राम बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।