इलेक्ट्रिक पावर के साथ फिर वापसी करेगी 80 के दशक की आइकॉनिक कार HM Contessa

HM Ambassador को पेश करने के बाद HM Contessa को लॉन्च कर सकते हैं। HM Ambassador मार्केट में 2024 तक आ सकती है, लेकिन Contessa के लिए अभी इसकी रिलीज तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 14 जून 2022 14:07 IST
ख़ास बातें
  • HM Contessa में EV वर्जन का एक नया पावरट्रेन और चेसिस आएगा।
  • हिंदुस्तान मोटर्स ने नए डिजाइन वाली कार HM Contessa पेश की थी।
  • फ्रेंच Peugeot नई Contessa मॉडल के इंजन डिजाइन में अहम भूमिका निभाएगी।

HM Contessa में EV वर्जन का एक नया पावरट्रेन आएगा।

बात 80 के दशक की है जब भारत में HM यानी कि हिंदुस्तान मोटर्स ने नए डिजाइन वाली कार HM Contessa पेश की थी। यह 80 के दशक की सबसे लोकप्रिय कार हुआ करती थी, क्योंकि उस दौरान इस सेडान का डिजाइन हर कार लवर का मन मोह लेता था। HM Contessa ने भारतीय बाजार में 1984 से लेकर 2002 तक राज किया और उसके बाद कंपनी इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। हालांकि अब यह कार सड़कों पर बहुत ही कम देखने को मिलेगी। अगर कहीं मिली भी तो या शोकेस की गई होगी या फिर कबाड़ में धूल फांक रही होगी। अब 80 के दशक की इस लोकप्रिय कार HM Contessa में EV वर्जन का एक नया पावरट्रेन और चेसिस आएगा।

अब जमाना पेट्रोल और डीजल पर चलने वाले वाहनों का नहीं है बल्कि अब ग्रीन एनर्जी के तौर पर इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाले वाहनों का आ रहा है। देश और दुनिया की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां और स्टार्टअप्स अब इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर अधिक जोर दे रहे हैं। देश की सरकार भी कई प्रकार की सब्सिडी और अन्य लाभ देकर लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित कर रही है। नई ईवी का डिजाइन और इंटीरियर इसके पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलावों के साथ आएगा। हिन्दुस्तान मोटर्स ने Peugeot के साथ साझेदाकी की है और ज्वाइंट वेंचर के तौर पर विकास को आगे बढ़ाएंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Contessa एक ड्यूल ICE और इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के तौर पर फिर से वापसी करेगी। फ्रेंच Peugeot नई Contessa मॉडल के इंजन डिजाइन में अहम भूमिका निभाएगी।

डिजाइन की बात करें तो नई Contessa में काफी सुरक्षा सुधार देखने को मिल सकता है। यह पुराने और मॉड्रन का एक मिश्रण होगा जो आइकॉनिक कोंटेसा के लाखों फैंस को खूब लुभाएगी। आगामी HM Contessa में इलेक्ट्रिक सिस्टम की नई टेक्नोलॉजी से फायदा होगा। यह लेटेस्ट एडवांस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करेगी। वहीं इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंटीरियर भी काफी शानदार गैजेट्स जैसा होगा।

ऐसी उम्मीदे हैं कि HM Ambassador को पेश करने के बाद HM Contessa को लॉन्च कर सकते हैं। HM Ambassador मार्केट में 2024 तक आ सकती है, लेकिन Contessa के लिए अभी इसकी रिलीज तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: HM Contessa, Electric Car, Hindustan Motors

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, 3C वेबसाइट पर लिस्टिंग 
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, 3C वेबसाइट पर लिस्टिंग 
  2. Honor Magic 8 Pro में मिल सकता है 6.71 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 
  3. U&i ने भारत में लॉन्च किए पावर बैंक और TWS ईयरबड्स, कीमत Rs 799 से शुरू
  4. Amazon Sale: Daikin, LG और कई ब्रांड्स के 5-स्टार स्प्लिट ACs पर बड़ा डिस्काउंट
  5. Flipkart की सेल में Motorola Edge 60 Pro, Moto Razr 60 और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट
  6. Ather Service Carnival 2025: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का 'Free' हेल्थ चेक और बॉडी पार्ट्स पर 20% डिस्काउंट!
  7. Flipkart दीवाली सेल में 7 हजार से सस्ता Smart TV, सिर्फ 6100 रुपये में रेफ्रिजरेटर, ये हैं जबरदस्त डील
  8. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, क्वाड कैमरा यूनिट
  9. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung W26, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. 12 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के ईमेल हुए Zoho पर ट्रांसफर, सुरक्षा पर है खास ध्यान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.