इन स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि आपको अपडेट कब तक मिलेगा तो आपकी सुविधा के लिए हमने उन फोन की सूची तैयार की है जिन्हें एंड्रॉयड ओ अपडेट मिलने की पुष्टि हो चुकी है।

विज्ञापन
Ravi Sharma, अपडेटेड: 24 अगस्त 2017 15:57 IST
ख़ास बातें
  • एंड्रॉयड ओ को पेश कर दिया गया है और इसका नाम एंड्रॉयड ओरियो है
  • कुछ कंपनियों ने ड्रॉयड 8.0 के रोल आउट प्लान की घोषणा की
  • एंड्रॉयड 8.0 ओरियो को आम हैंडसेट तक पहुंचने में महीनों का वक्त लगेगा
एंड्रॉयड ओ को पेश कर दिया गया है और इसका नाम एंड्रॉयड ओरियो है। लेकिन अभी दुनिया भर के चुनिंदा स्मार्टफोन यूज़र ही इस ओएस को अपने फोन में इस्तेमाल कर पा रहे हैं। पुराने एंड्रॉयड अपडेट को ध्यान में रखा जाए तो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो को आम हैंडसेट तक पहुंचने में महीनों का वक्त लगेगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको यह जानकारी नहीं होनी चाहिए कि आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कब तक एंड्रॉयड ओ का अपडेट मिलेगा। अच्छी बात यह है कि कुछ कंपनियों ने तो एंड्रॉयड 8.0 के रोल आउट प्लान की भी घोषणा कर दी है। कुछ ने चुप्पी भी साध रखी है। अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि आपको अपडेट कब तक मिलेगा तो आपकी सुविधा के लिए हमने उन फोन की सूची तैयार की है जिन्हें एंड्रॉयड ओ अपडेट मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
 

Google Pixel, Pixel XL, Pixel C, Nexus 5X, 6P, Nexus Player के एंड्रॉयड ओ अपडेट

Google Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन के साथ 2015 में लॉन्च किए गए पिक्सल सी टैबलेट के लिए एंड्रॉयड ओ अपडेट उपलब्ध है। गूगल के मोबाइल सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्ज़न को ओटीए अपडेट के तौर पर फेज़ में जारी किया जाएगा। ऐसा ही नेक्सस डिवाइस के साथ है। Nexus 6P, Nexus 5X और Nexus Player को अपडेट मिलना है। अगर आप ओटीए अपडेट का इंतज़ार नहीं कर सकते तो आप एंड्रॉयड 8.0 ओरियो इमेज फाइल डाउनलोड कर लें। लेकिन ऐसा करने पर आपका सारा डेटा खो जाएगा।
 

Lenovo K8 Note के लिए एंड्रॉयड 8.0 अपडेट

नए लेनोवो के8 नोट को भी एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलना तय है। इसके अलावा कंपनी द्वारा 2017 में लॉन्च किए गए के-सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन को भी यह अपडेट मिलेगा। हालांकि, के8 नोट के लिए एंड्रॉयड ओ अपडेट को लेकर किसी तारीख के बारे में तो नहीं बताया गया है। क्योंकि अपडेट के लिए चिपसेट सपोर्ट और टेस्टिंग बेहद ही अहम है। ऐसे में वक्त लग सकता है।  
 

Asus ZenFone 3 और ZenFone 4 को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

असूस ज़ेनफोन 4 और असूस ज़ेनफोन 4 प्रो को पेश करते वक्त असूस ने ऐलान किया था कि वह एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को इस साल लॉन्च किए गए ज़ेनफोन 4 सीरीज के साथ ज़ेनफोन 3 सीरीज़ के लिए भी रोल आउट करेगी। हालांकि, प्रशंसकों को अपडेट के लिए इंतज़ार करना होगा। खबर है कि समर्थित डिवाइस को अपडेट 2018 की दूसरी छमाही में मिलेगा।
 

Micromax Canvas Infinity को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

नए Micromax Canvas Infinity को लॉन्च करते वक्त कंपनी ने ऐलान किया था कि वह हैंडसेट के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी करेगी। हालांकि, इसकी समयसीमा के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया था।
 

HTC U11, U Ultra, HTC 10 के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी करने में इस बार ताइवान की कंपनी एचटीसी भी पीछे नहीं रहेगी। कंपनी के फ्लैगशिप हैंडसेट एचटीसी यू11, एचटीसी 10 और एचटीसी यू अल्ट्रा को सबसे पहले यह अपडेट मिलेगा। रोल आउट के बारे में विस्तार से जल्द ही बताया जाएगा। संभव है कि इस दौरान ओरियो अपडेट के लिए चुने गए और हैंडसेट के नाम सामने आएं।
 

मोटोरोला और नोकिया फोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

Moto और Nokia, दो ऐसी कंपनियां है जो शुद्ध एंड्रॉयड अनुभव देती हैं। इसके साथ इन कंपनियों ने हमेशा ही मोबाइल ओएस को अपडेट करने का वादा किया है। नोकिया के सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन (चार) एंड्रॉयड 8.0 अपडेट पाएंगे। हम मोटोरोला द्वारा 2017 में पेश किए गए स्मार्टफोन को यह अपडेट मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। संभव है कि 2016 वाला मोटो जी4 भी यह अपडेट पाए।
 

OnePlus 5, 3T और 3 को एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट  

वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 को एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट मिलेगा। इसके साथ पिछले साल के फ्लैगशिप हैंडसेट वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी को भी यह अपडेट मिलेगा। हालांकि, यह 2016 के वनप्लस फोन के लिए आखिरी अपडेट होगा। यह जानकारी कंपनी ने दी है।
Advertisement
 

Essential Phone को एंड्रॉयड 8.0 अपडेट

जून महीने में एंड्रॉयड के जनक एंडी रूबीन द्वारा पेश किए गए Essential Phone को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। इसका मतलब है, दो साल तक एंड्रॉयड ओएस अपडेट और तीन साल के लिए मासिक सिक्योरिटी अपडेट।
 

Coolpad Cool Play 6 को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

Cool Play 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करते वक्त चीनी कंपनी कूलपैड ने कहा था कि इस फोन को साल के अंत तक एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलेगा। स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 4 सितंबर से शुरू होगी। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है।

इस सूची में कई बडे़ ब्रांड नहीं है। सैमंसग उनमें से एक है। लेकिन हम आने वाले समय में और कंपनियों द्वारा इस सूची को अपडेट किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका iPhone नया है रिफर्बिश्ड है या है रिपेयर?, अपने मॉडल नंबर से ऐसे करें पता
  2. OnePlus 15R vs Nothing Phone 3 vs Samsung Galaxy S24: यहां जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट?
  3. Vivo X300 Ultra में मिल सकते हैं डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरा, EEC पर हुई लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Signature जल्द होगा भारत में लॉन्च, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 
  2. Xiaomi 17 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई दो स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग
  3. भारत में मजबूत हुआ EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, पेट्रोल पंपों पर लगे 27,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशंस
  4. NASA की ऐतिहासिक खोज! ब्रह्मांड के पहले तारे हुए कैप्चर, 13 अरब साल पुराना रहस्य आया सामने
  5. iQOO Z11 Turbo में मिलेगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. Samsung CES 2026 में मचाएगा धूम! 6 जनवरी से लॉन्च होंगे कई नए स्पीकर्स, एडवांस ऑडियो फीचर्स भी
  7. 200MP कैमरा वाले Oppo Reno 15 Pro Mini की कीमत आई सामने, जानें सबकुछ
  8. Google Photos अब स्मार्ट टीवी पर भी, जानें क्या है Samsung का प्लान
  9. Poco M8 5G होगा सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का फोन! भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज
  10. अब पावरबैंक की जरूरत खत्म! Realme ला रहा 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.