• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Google Pixel Fold Launched: 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत

Google Pixel Fold Launched: 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत

Google Pixel Fold Launched: गूगल पिक्सल फोल्ड के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,500 रुपये) से शुरू होती है। 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत $1,919 (लगभग 1,57,300 रुपये) रखी गई है।

Google Pixel Fold Launched: 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत

Google Pixel Fold Launched: गूगल के फोल्डेबल फोन की शुरुआती कीमत $1,799 (लगभग 1,47,500 रुपये) है

ख़ास बातें
  • Google Pixel Fold अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है
  • इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,500 रुपये) है
  • 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $1,919 (लगभग 1,57,300 रुपये) रखी गई है
विज्ञापन
Google Pixel Fold Launched: Google Pixel Fold को बुधवार, 10 मई को Google I/O 2023 इवेंट में लॉन्च किया गया। कई लीक और अफवाहों के बाद, Google ने आखिरकार अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस (Google Pixel Fold Specifications) खुद डेवलप किए गए Tensor G2 SoC के साथ सबके सामने पेश किया। Google Pixel Fold फोल्डेबल डिवाइस (Google Pixel Fold Features) Android 14 पर चलता है और इसमें (Google Pixel Fold Camera) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह (Google Pixel Fold Price In India) 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। फोल्डेबल (Google Pixel Fold Battery) डिवाइस में 4,821mAh की बैटरी मिलती है। पिक्सल फोल्ड (Google Pixel Fold Sale Date) का मुकाबला Samsung के Galaxy Z Fold सीरीज, OPPO Find N2 Flip और Huawei Mate X2 से होगा।
 

Google Pixel Fold price, availability

Google Pixel Fold के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,500 रुपये) से शुरू होती है। 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत $1,919 (लगभग 1,57,300 रुपये) रखी गई है। फोन ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Google Pixel Fold अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और अगले महीने से ग्राहकों तक पहुंचना चाहिए। फोल्डेबल को चुनिंदा बाजारों में ही बेचा जाएगा। Google ने Google I/O कीनोट के दौरान Pixel 7a से भी पर्दा उठाया। इसकी भारत में कीमत 43,999 रुपये है और यह Flipkart के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध है।
 

Google Pixel Fold specifications

Google Pixel Fold में डुअल-सिम है और यह Android 14 पर चलता है और इसमें 6:5 आस्पेक्ट रेशियो, 380ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6-इंच का इंटरनल डिस्प्ले (1,840 x 2,208 पिक्सल) है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,092 पिक्सल) ओलेड आउटर डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 17.4:9 है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। बाहरी डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है, जबकि अंदर के डिस्प्ले में प्लास्टिक कोटिंग है। यह Google के Tensor G2 SoC पर काम करता है, जो Titan M2 सिक्योरिटी चिप और 12GB LPDDR5 RAM के साथ जुड़ा है।

GooglePixel Fold में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन), CLAF और f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस शामिल है। कैमरा सेटअप में 10.8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है, जिसमें 121-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर है। इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल का डुअल पीडी टेलीफोटो लेंस भी है।

Google Pixel Fold में सेल्फी के लिए 1.22 pm पिक्सल विड्थ, f/2.2 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस के साथ बाहरी डिस्प्ले पर एक 9.5-मेगापिक्सल सेंसर है। इसके अलावा, इसमें f/2.0 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल कैमरा अंदर फिट किया गया है।
 
pixel

Google Pixel Fold 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Google Pixel Fold में 4,821mAh की बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि बैटरी 24 घंटे से अधिक का प्लेबैक टाइम और सिंगल चार्ज पर 72 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसका डाइमेंशन 5.5x3.1x 0.5mm और वजन 283 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले7.60 इंच
प्रोसेसरGoogle Tensor G2
फ्रंट कैमरा9.5-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 10.8-मेगापिक्सल + 10.8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4821 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
रिज़ॉल्यूशन2208x1840 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  3. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  5. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
  6. OPPO Pad 3 Pro टैबलेट 9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. सिंगल चार्ज में 70 घंटे चलने वाले TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस
  8. 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ Vivo Y300 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Reliance Jio को हुआ 79 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान, BSNL को मिले नए कस्टमर्स
  10. Facebook Messenger हुआ जबरदस्त, HD वीडियो कॉल के साथ AI बैकग्राउंड जैसे फीचर्स आए
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »