Google ने हाल ही में Google Pixel 4 की आधिकारिक तस्वीर को जारी किया था जिससे नए रियर कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिली थी। अब हाल ही में Google Pixel 4 की वास्तविक तस्वीर लीक हो गई है जिसमें भी नए पिक्सल फोन के पिछले हिस्से को दिखाया गया है। लीक हुई तस्वीर में भी पिछले हिस्से में चौकोर कैमरा दिखाई दे रहा है जिसमें डुअल कैमरा है। Google Pixel 4 की लीक हुई वास्तिवक तस्वीर में फोन पर केस चढ़ा हुआ है। पिक्सल 4 स्मार्टफोन के अक्टूबर माह से पहले लॉन्च होने की उम्मीद कम है। ऐसे में आधिकारिक लॉन्च तक Google Pixel 4 से संबंधित कई लीक सामने सकते हैं।
Google Pixel 4 की नई कथित तस्वीर को
9to5Google द्वारा साझा किया गया है। तस्वीर में भी गूगल पिक्सल 4 का बैक पैनल नज़र आ रहा है जिसमें चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। एक तस्वीर से इस बात का संकेत मिला था कि सेकेंडरी, नॉयस-कैंसल माइक्रोफोन को Pixel फोन के ऊपरी हिस्से में जगह मिल सकती है।
हालांकि, तस्वीर से कैमरा सेटअप के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। तस्वीर में फोन के दिख रहे साइज़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह फोन Pixel 4 के बजाय Pixel 4 XL हो सकता है। तस्वीर में दिख रहा है कि फोन पर फैब्रिक केस चढ़ा हुआ है। गौर करने वाली बात यह है कि Pixel 2, Pixel 3 और Pixel 3a स्मार्टफोन के आधिकारिक फैब्रिक फोन केस पहले से ही उपलब्ध हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि लीक हुई तस्वीरों में दिखाए गए हैंडसेट को लंदन में स्पॉट किया गया था। यह पहली बार नहीं है जब Google के नेक्स्ट-ज़ेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले स्पॉट किया गया हो। Google ने इस बार अपने आगामी पिक्सल 4 में बड़ा बदलाव किया है और हाल ही में गूगल ने पहली
आधिकारिक तस्वीर को शेयर किया था।
Google अक्टूबर-नवंबर में अपने नए Pixel फोन को लॉन्च करता है, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में Google Pixel 4 से संबंधित अन्य लीक भी सामने आ सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें