हाल ही में दुनिया के सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड (Android) में एक गंभीर
सिक्योरिटी प्रॉब्लम का खुलासा हुआ। इसे स्टेजफ्राइट (Stagefright) के नाम से जाना जाता है। इस सिक्योरिटी प्रॉब्लम से दुनिया के कई डिवाइस प्रभावित हैं। इसके मद्देनजर गूगल (Google) के साथ पार्टनरशिप में काम करने वाली बड़ी मोबाइल मैन्यूफैक्चरर कंपनियों ने अपने-अपने Android डिवाइस के लिए सिक्योरिटी पैच रिलीज करने का ऐलान किया है।
सैमसंग (Samsung) ने बुधवार को
घोषणा की कि वह अपने गैलेक्सी (Galaxy) रेंज के स्मार्टफोन के लिए हर महीने एक बार सिक्योरिटी पैच उपलब्ध कराएगी। Google ने भी अपने
नेक्सस (Nexus) डिवाइस के लिए ऐसे ही प्रोग्राम को चलाने की बात कही है। Google ने बुधवार को इस प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए पहला अपडेट भी रिलीज कर दिया।
Samsung Electronics के मोबाइल रिसर्च एंड डेवलपमेंट के ईवीपी डोंग जिन को ने कहा, ''नए सिक्योरिटी प्रॉब्लम को देखते हुए हम अपने डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट को ज्यादा नियमित तौर पर रिलीज करने के बारे में विचार कर रहे हैं।''
उन्होंने कहा, ''अब जब सॉफ्टवेयर को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अपने डिवाइस को प्रोटेक्टेड रखने के लिए हम सिक्योरिटी पैच को नियमित तौर से डिलीवर करने की व्यवस्था तैयार कर रहे हैं। हमारा मानना है कि नई व्यवस्था हमारे डिवाइस को और ज्यादा सुरक्षित बनाएगी। इसके अलावा यूज़र के लिए भी मोबाइल यूज़ करने का अनुभव और बेहतर होगा।''
Google ने कहा कि वह सभी
Android मैन्यूफेक्चरर को सिक्योरिटी बुलेटिन के जरिए सिक्योरिटी प्रॉब्लम के बारे में हर महीने जानकारी देता रहता है, पर यूज़र के डिवाइस तक अपडेट पहुंचने में थोड़ा समय लगता है।
Google का कहना है कि कई बार कंपनियां इन सिक्योरिटी पैच को डिलीवर करने के लिए प्वाइंट अपडेट का इंतज़ार करती हैं। Android निर्माता कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह Nexus डिवाइस में इस प्रोसेस को बदलने वाली है। नई व्यवस्था के तहत डिवाइस हर महीने अपडेट रिसीव करेंगे ताकि सिक्योरिटी प्रोब्लम को ठीक किया जा सके।
कंपनी ने बताया कि वह अपने Nexus डिवाइस को अगले दो साल तक बड़े अपडेट देगी और सिक्योरिटी पैच को शुरुआती उपलब्धता से लेकर अगले तीन साल तक या फिर Google Store पर डिवाइस के आखिरी सेल से 18 महीने तक डिलीवर किया जाएगा।
आपको बता दें कि Android पर अपडेट रोल-आउट प्रोसेस में बहुत ज्यादा वक्त लगता है। सबसे पहले Google मैन्यूफैक्चरर के लिए अपडेट रिलीज करती है। जिसे कंपनियां अपने डिवाइस के हिसाब से ढालती हैं। फिर उसे अलग-अलग टेलीकॉम करियर के पास सर्टिफाय करने और उसके बाद यूज़र के पास भेजने के लिए रिलीज़ किया जाता है। इस प्रोसेस में तेजी लाने के लिए Google अब ज्यादा नियमित अंदाज में पब्लिक के लिए सिक्योरिटी पैच रिलीज करेगा। इसके लिए एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (Android Open Source Project) की मदद ली जाएगी।