जियोनी मैराथन एम5 प्लस होगा 21 दिसंबर को लॉन्च

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 1 दिसंबर 2015 19:03 IST
अपने मैराथन एम5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के बाद जियोनी अब मैराथन एम5 प्लस हैंडसेट को चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है।

कंपनी ने वीबो पर पोस्ट जारी करके 21 दिसंबर को लॉन्च इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी है। इस इवेंट में मैराथन एम5 प्लस को पेश किया जाएगा। अफसोस की बात यह है कि कंपनी ने इसके अलावा हैंडसेट के बारे में कुछ और नहीं बताया है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नज़दीक आएगी, हम मैराथन एम5 प्लस के स्पेसिफिकेशन को लेकर और खुलासों की उम्मीद कर सकते हैं। अगर इसके नाम पर गौर किया जाए तो कंपनी ने प्लस शब्द का इस्तेमाल किया है। ऐसे में मैराथन एम5 प्लस में मैराथन एम5 की तुलना ज्यादा बड़ी बैटरी होने की संभावना और प्रबल हो जाती है।

गौरतलब है कि चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने जून महीने में मैराथन एम5 को लॉन्च किया था। इस हैंडसेट को पिछले महीने ही भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया था।

जियोनी मैराथन एम5 को इसकी लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। यह 3010 एमएएच पावर की दो बैटरी के साथ आता है, यानी कुल बैटरी पावर 6020 एमएएच। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट की बैटरी 4 दिन तक चल जाएगी। इसमें एक्सट्रीम मोड भी मौजूद है। उम्मीद के मुताबिक, स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फ़ीचर के साथ आता है। इसकी मदद से यूज़र मैराथन एम5 स्मार्टफोन का इस्तेमाल पावर बैंक के तौर पर कर सकते हैं। यह फास्ट चार्ज़िंग सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि इस मोड में डुअल- बैटरी सेटअप को पूरी तरह से चार्ज करने में कितना वक्त लगेगा।

मैराथन एम5 एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। हैंडसेट के दोनों सिम कार्ड में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी मौजूद हैं। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट और 2 जीबी के रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन की बिल्ट-इन स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। हैंडसेट का डाइमेंशन 152x76x8.55 मिलीमीटर है और वज़न 214 ग्राम।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  2. Amazon की Great Indian Festival सेल में iPhone 15 को 45,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  3. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  4. Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
  5. AI रिसर्च असिस्टेंट्स के जवाबों के भरोसे हो तो ये खबर आपके लिए है, नई स्टडी ने खोली पोल!
  6. Redmi K90 सीरीज में मिलेगी 100W चार्जिंग और फ्लैगशिप प्रोसेसर! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  7. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  2. Redmi K90 सीरीज में मिलेगी 100W चार्जिंग और फ्लैगशिप प्रोसेसर! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  3. World Athletics Championships Final Live: जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद से भी, कहां देखें लाइव
  4. Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
  5. Amazon की Great Indian Festival सेल में iPhone 15 को 45,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  6. AI रिसर्च असिस्टेंट्स के जवाबों के भरोसे हो तो ये खबर आपके लिए है, नई स्टडी ने खोली पोल!
  7. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
  8. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
  9. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
  10. Kodak Matrix QLED TV 43, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.