Flipkart Smartphone Carnival सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है, जिसके तहत ग्राहकों के लिए कई लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर डील्स और ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। Realme C12, Poco C3, Realme Narzo 30A समेत iPhone SE और iPhone XR जैसे स्मार्टफोन्स को ग्राहक सस्ती कीमतों में खरीद सकते हैं। Flipkart Sale के दौरान ग्राहक एक्सिस बैंक (Axis Bank) कार्ड और ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर 1,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई यानी बिना ब्याज़ की किश्तों में भी खरीदा जा सकता है। Flipkart इस स्मार्टफोन कार्निवल सेल के दौरान फुल मोबाइल प्रोटेक्शन और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।
Flipkart Smartphone Carnival सेल 12 मार्च तक चलेगी। इस दौरान ई-कॉमर्स साइट iPhone SE (2020) के बेस 64GB मॉडल को
29,999 रुपये में बेच रही है। इसके 128GB विकल्प को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह,
iPhone XR के 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 38,999 रुपये और 128GB मॉडल को 43,999 रुपये में
खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S20 FE पर 5,000 रुपये की
छूट दी जा रही है। फोन को 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पुराने फोन को एस20 एफई के बदले एक्सचेंज कराने पर 7,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है।
Redmi Note 9 Pro Max को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में
लिस्ट किया गया है।
Flipkart Sale के दौरान
Moto G 5G पर 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं,
iQoo 3 को छूट के साथ 24,990 रुपये में
खरीदा जा सकता है। यह 4,998 प्रति माह की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन कार्निवल में
Samsung Galaxy F41 पर 1,500 रुपये का
डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 64GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। बजट फोन
Realme C12 को 500 रुपये की छूट के साथ
लिस्ट किया गया है। इसके बेस 3GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।