Flipkart Flagship Sale कल, 6 अगस्त को शुरू हो रही है। घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रोडक्ट्स की एक लंबी रेंज पर आकर्षक डील्स का खुलासा भी कर दिया है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। सेल में Apple, Samsung और Motorola सहित कई अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की पुष्टि की गई है। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अलावा, Flipkart सेल में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, ग्रॉसरी, होम और फर्नीचर पर डील्स मिलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि फ्लिपकार्ट की सेल उसी दिन शुरू हो रही है, जिस दिन Amazon अपनी Great Freedom Festival सेल शुरू कर रहा है।
Flipkart Flagship Sale: डील्स
Amazon के Great Freedom Festival को ध्यान में रखते हुए, Flipkart की
Flagship Sale भी 6 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे IST से शुरू होगी। इस दौरान Flipkart ने क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन का इस्तेमाल करके खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक की इंस्टेंट छूट देने के लिए ICICI, BOB और Yes Bank के साथ हाथ मिलाया है। इसके अलावा, चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर भी होंगे। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स सुपरकॉइन्स ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
Flipkart Flagship सेल के टीजर पेज में कई फोन के नाम लिस्टेड हैं जिन पर इवेंट के दौरान बड़ी छूट मिलेगी। सेल में
iPhone 15,
Samsung Galaxy S23,
Galaxy S23 FE,
Vivo T3 5G और
Motorola Edge 50 Fusion सहित कई लोकप्रिय हैंडसेट आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है। इन हैंडसेट के डील प्राइस का खुलासा बिक्री के दिन किया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर ग्राहकों को 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। सेल के दौरान टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और कैमरों की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी। कैमरे की कीमत 5,034 रुपये से शुरू होगी, जबकि टैबलेट की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होगी।
फ्लिपकार्ट फूड और स्पोर्ट्स आइटम्स पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट देने का वादा कर रहा है। ग्राहकों को फर्नीचर पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। घरेलू आवश्यक सामान 49 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचे जाएंगे। इसके अलावा, फैशन प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक की छूट हासिल की जा सकती है।