Amazon और Flipkart सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

फेस्टिव सीजन के मौके को ग्राहकों के लिए खास बनाने के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल चल रही है। आज हमनें अपने पाठकों के लिए Flipkart Festive Dhamaka और Amazon Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील्स लेकर आए हैं।

Amazon और Flipkart सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Amazon और Flipkart सेल में स्मार्टफोन पर मिल रही है 20,391 रुपये की छूट

ख़ास बातें
  • वनप्लस 6 पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट
  • 24 से 28 अक्टूबर तक चलेगी Great Indian Festival सेल
  • नोकिया, सैमसंग समेत कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट
विज्ञापन
फेस्टिव सीजन के मौके को ग्राहकों के लिए खास बनाने के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल चल रही है। Flipkart Festive Dhamaka  पर सेल 27 तो वहीं Amazon Great Indian Festival 28 अक्टूबर को समाप्त होगी। आज हमनें अपने पाठकों के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर स्मार्टफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील्स लेकर आए हैं। पुराने स्मार्टफोन से परेशान आ गए हैं और नया फोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास हैंडसेट को अपग्रेड का सुनहरा अवसर है। Flipkart और Amazon दोनों ही साइट पर स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील्स मिल रही हैं। फ्लिपकार्ट नए मोबाइल के साथ प्रोटेक्शन प्लान, एक्सचेंज ऑफर, बॉयबैक गारंटी आदि ऑफर्स की पेश किए हैं। वहीं अमेजन से स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक एक्सचेंज ऑफर, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, पेमेंट ऑफर्स लेकर आई है। दोनों साइट पर एक साथ सेल होने का फायदा सीधा ग्राहकों को होगा, नया फोन खरीदने से पहले आप दोनों साइट पर कीमत का अंतर और अन्य ऑफर्स को कंप्येर कर सकते हैं।

Amazon ने इस बार आईसीआईसीआई और सिटी बैंक से हाथ मिलाया है। ICICI डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट तो वहीं सिटी बैंक के क्रडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। अमेजन सेल के दौरान 50,000 रुपये से ऊपर की खरीदी पर आईसीआईसीआई और सिटी बैंक ग्राहकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। Flipkart ने इस बार एक्सिस बैंक से हाथ मिलाया है। Axis बैंक के कार्ड से बिल का भुगतान करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
 

Flipkart और Amazon सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स

Asus ZenFone Max Pro M1

असूस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है (एमआरपी 14,999 रुपये) है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 11,700 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Festive Dhamaka Days सेल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट छूट के बाद 10,999 रुपये में मिल जाएगा। हैंडसेट में 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

Oppo F9 (4GB, 64GB)

ओप्पो एफ9 का 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट छूट के बाद 18,990 रुपये (एमआरपी 21,990 रुपये) में मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,700 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस और फोन पे यूजर को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Oppo F9 में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

Nokia 6.1 Plus (4GB, 64GB)

नोकिया 6.1 प्लस की एमआरपी 17,600 रुपये है, लेकिन अभी डिस्काउंट के बाद यह हैंडसेट 15,999 रुपये में मिल जाएगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। अगर आप इस दाम में एंड्रॉयड वन फोन ढूंढ रहे हैं तो नोकिया 6.1 प्लस एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
 

Nokia 5.1 Plus (3GB, 32GB)

नोकिया 5.1 प्लस की एमआरपी 13,199 रुपये है, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट सेल में यह हैंडसेट 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,750 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 5.1 Plus में 5.8 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

Samsung Galaxy On Nxt (3GB, 64GB)

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट को छूट के बाद 9,990 रुपये में खरीदने का मौका है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,200 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy On Nxt में 5.5 इंच का डिस्प्ले के साथ एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है। हैंडेसट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
 

Vivo V9 Pro

वीवो वी9 प्रो की एमआरपी वैसे तो 19,990 रुपये है, लेकिन छूट के बाद यह हैंडसेट 17,990 रुपये में मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 16,191 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Vivo V9 Pro में 6.3 इंच फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम मौजूद है।
 

OnePlus 6 (8GB, 128GB)

वनप्लस 6 (8जीबी, 128जीबी) वेरिएंट पर 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहक यह हैंडसेट 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। पुराना फोन एक्सचेंज और बैंक ऑफर का लाभ उठाने के बाद यह फोन आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा।
 

Apple iPhone X 64GB

आईफोन एक्स का 64 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 74,999 रुपये में बेचा जा रहा है (एमआरपी 95,390 रुपये) है। अमेजन की पिछली सेल में ऐप्पल का यह हैंडसेट 69,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 16,854 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आप चाहें तो iPhone X को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान बिकने वाले सभी स्मार्टफोन पर अमेजन की तरफ से फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है। आईफोन एक्स में 5.8 इंच का डिस्प्ले के साथ ऐप्पल ए11 बॉयोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
 

Samsung Galaxy A8+ (6GB, 64GB)

सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (6 जीबी, 64 जीबी) वेरिएंट 17,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। छूट के बाद यह हैंडसेट अब 23,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 18,854 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy A8+ में 6 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरे और बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
 

Honor Play (4GB, 64GB)

हॉनर प्ले पर 4,000 रुपये की छूट के बाद यह हैंडसेट 17,999 रुपये में मिल रहा है। Honor Play में 6.3 इंच का फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में किरिन 970 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में एक्टिव नहीं है स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस, Elon Musk ने दी जानकारी
  2. IRCTC का सुपर ऐप जल्द होगा लॉन्च, एक साथ मिलेंगे टिकट बुकिंग, कार्गो बुकिंग और फूड ऑर्डर करने जैसे लाभ: रिपोर्ट
  3. Xiaomi 15 Ultra का लॉन्च बेहद नजदीक! मिला MIIT सर्टिफिकेशन, हुए बड़े खुलासे
  4. Honor Magic 7 RSR Porsche Design स्मार्टफोन को 23 दिसंबर को किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास?
  5. JioTag Go: Rs 1,499 में लॉन्च हुआ जियो का ट्रैकर, चुटकी में ढूंढ निकालेगा आपका खोया सामान!
  6. Oppo A5 Pro का टीजर हुआ जारी, कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, जानें स्पेसिफिकेशंस
  7. Ather Rizta Price Hike: 1 जनवरी से महंगा हो रहा है एथर का फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें कितनी बढ़ेगी कीमत?
  8. Ola ने वर्कर्स को दी वर्क फ्रॉम होम के गलत इस्तेमाल पर चेतावनी
  9. Blinkit ने पेश किया 'Secret Santa' फीचर, 10 मिनट में दोस्तों के बीच ऐसे एक्सचेंज करें गिफ्ट
  10. OnePlus 13R लॉन्च से पहले यहां आया नजर, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »