ये फोन नहीं पावर स्टेशन है! 22000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 2 डिस्प्ले; जल्द होगा लॉन्च

Doogee S200 Max IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड बिल्ड से लैस होगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, NFC, कस्टमाइज हार्डवेयर कीज और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 जुलाई 2025 11:13 IST
ख़ास बातें
  • 22,000mAh बैटरी और ड्यूल डिस्प्ले के साथ आ सकता है Doogee S200 Max
  • IP68/69K मिलिट्री-ग्रेड बिल्ज, 66W फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट की उम्मीद
  • लीक के मुताबिक, 108MP मेन कैमरा, 20MP नाइट विजन लेंस और Android 15 मिलेगा

फोटो और वीडियो के लिए Doogee S200 Max में कुल चार कैमरों का सेटअप मिल सकता है

Photo Credit: GSMArena

Doogee ने अपने रगेड स्मार्टफोन लाइनअप को और भी तगड़ा बना दिया है, क्योंकि ब्रांड जल्द S200 Max लॉन्च करने वाला है। ये नया फोन खासकर उन यूजर्स के लिए होगा, जिन्हें रोड ट्रिप्स, एडवेंचर या मुश्किल हालात में काम आने वाला एक भरोसेमंद, टफ फोन चाहिए। लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को विस्तार से लीक किया गया है। S200 Max कंपनी के लेटेस्ट S200 Plus का ही अपग्रेड वर्जन प्रतीत होता है।

GSMArena ने Doogee S200 Max के सभी स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है, जिससे पता चलता है कि अपकमिंग रगेड फोन में 6.72 इंच का FullHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के बैक साइड में 1.3 इंच का चौकोर सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिलेगा, जो 240×240 पिक्सल के साथ आएगा। इसमें पावर-ऑफ क्लॉक, यूट्यूब प्रीव्यूज, एनिमेटेड वॉच फेसेस और पर्सनलाइज्ड एनिमेशन सिग्नेचर जैसे यूनीक फीचर्स मिल सकते हैं।

आगे बताया गया है कि फोन IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड बिल्ड से लैस होगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, NFC, कस्टमाइज हार्डवेयर कीज और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। टॉप की तरफ पावरफुल ड्यूल-LED फ्लैशलाइट होगी, जिसमें हाई, लो, अल्ट्राब्राइट, SOS और स्ट्रोब जैसे पांच लाइट मोड्स मिलते हैं, जिससे लगभग 10 मीटर तक के इलाके को रोशनी मिल जाती है।

डिवाइस को चलाने का काम MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट करेगा। इसे 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में माइक्रोSD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जो स्टोरेज को कथित तौर पर 2TB तक बढ़ाने में मदद करेगा। यह Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स रन करेगा।

फोटो और वीडियो के लिए S200 Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है. जिसमें 108MP Samsung मेन सेंसर, 20MP Sony नाइट विजन कैमरा (इंफ्रारेड नाइट विजन लाइट्स के साथ) और 2MP मैक्रो लेंस होगा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा (Samsung सेंसर) मिलेगा। लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए खास इंफ्रारेड नाइट विजन लाइट्स पीछे मिलेगी।
Advertisement

फोन की सबसे बड़ी हाइलाइट इसकी 22,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। फास्ट चार्जिंग के लिए 66W सपोर्ट मिलेगा और जरूरत पड़ने पर इसे पावर बैंक की तरह दूसरे डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी यूज किया जा सकता है, क्योंकि इसमें 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

रिपोर्ट में Doogee S200 Max की कीमत $559.99 बताई गई है। यह फोन Grey और Gold कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा।
Advertisement
 

Doogee S200 Max की मुख्य खासियत क्या है?

इसमें 22,000mAh बैटरी, ड्यूल डिस्प्ले और मिलिट्री-ग्रेड रग्ड डिजाइन मिलती है।

Doogee S200 Max का डिस्प्ले और सेकेंडरी स्क्रीन कैसा है?

मेन स्क्रीन 6.72 इंच FHD+ LCD 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है और पीछे 1.3 इंच सेकंडरी डिस्प्ले मिलता है।

Doogee S200 Max में कौन सा प्रोसेसर और कितनी स्टोरेज है?

Doogee S200 Max में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज है; स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

Doogee S200 Max के कैमरा सेटअप और खासियतें क्या हैं?

Doogee S200 Max में पीछे 108MP Samsung मेन सेंसर, 20MP नाइट विजन, 2MP मैक्रो और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Doogee S200 Max की चार्जिंग कितनी तेज है?

66W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग, जिससे फोन दूसरे गैजेट भी चार्ज कर सकता है।

Doogee S200 Max की कीमत और कलर ऑप्शन क्या हैं?

लीक के मुताबिक, Doogee S200 Max की कीमत $559.99 होगी और यह Grey और Gold रंगों में आएगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Freedom Sale: iPhone 15, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर 23 हजार का बंपर डिस्काउंट
  2. Redmi Note 15 Pro+ में मिल सकता है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट
  3. 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Poco M7 Plus 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्पोर्ट्स स्कूटर के सेगमेंट में एंट्री कर सकती है Ola Electric
  2. Revolt इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर Rs 20,000 तक के बेनिफिट्स! ऑफर केवल 16 अगस्त तक
  3. Redmi Note 15 Pro+ में मिल सकता है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट
  4. Infinix Hot 60i 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  5. JioHotstar Free: 15 अगस्त को फ्री में देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेब सीरीज!
  6. Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!
  7. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  8. AI वाली ड्राइवरलेस बस भारत में हुईं शुरू, जानें सबकुछ
  9. Honor का Magic V Flip 2 जल्द होगा लॉन्च, चार कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
  10. Rs 24 में इनकम टैक्स फाइल करो! इस कंपनी ने शुरू की ITR Filing सर्विस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.