Coolpad Note 8 को भारत में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी गुरुवार यानी 20 दिसंबर को आयोजित इवेंट के दौरान मेगा सीरीज के अंतर्गत तीन नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। याद करा दें कि, कूलपैड ने इस साल अक्टूबर में Coolpad Note 8 को लॉन्च किया था। Coolpad पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि गुरुवार को भारत में लॉन्च होने वाले तीनों स्मार्टफोन कंपनी के Mega सीरीज का हिस्सा होंगे। कंपनी ने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिए हैं।
मीडिया इनवाइट के साथ जो तस्वीर दिखाई दे रही है, इसमें तीनों स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल नजर आ रहा है। तीनों ही स्मार्टफोन बिना नॉच डिस्प्ले वाले हैं। एक डिवाइस में कैपसिटिव बटन नजर आ रहा है तो वहीं अन्य दो हैंडसेट में ऑन-स्क्रीन बटन हो सकते हैं। मेगा सीरीज के अंतर्गत भारत में
Coolpad Mega 5A को लॉन्च किया जा चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 दिसंबर को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन मेगा 5ए के वेरिएंट या फिर इसके अपग्रेड वर्जन हो सकते हैं। कंपनी ने इवेंट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन से संबंधित अधिक जानकारी फिलहाल मुहैया नहीं कराई है।
Coolpad ने इस बात की भी घोषणा की है कि स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर केवल ऑफलाइन स्टोर पर मिलेगा। याद करा दें कि, मंगलवार यानी 18 दिसंबर को कूलपैड ने चीनी मार्केट में Cool Play 7C के अपग्रेड वर्जन Cool Play 8 को
लॉन्च किया था।
Cool Play 8 में 6.2 इंच का फुल एचडी+ (1080x1512 पिक्सल) आईपीएस टीएफटी एलसीडी पैनल है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। चीनी मार्केट में कूलपैड कूल प्ले 8 की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,300 रुपये) है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।