Coolpad जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है। हाल ही में आगामी स्मार्टफोन TENAA सर्टिफिकेशन पर नजर आया है। पोर्टल पर यह स्मार्टफोन रियल लाइफ फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट किया गया है। यहां हम आपको आगामी Coolpad CP17 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Gizmochina के
अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि फोन के फीचर्स कुछ हद तक हाल ही में रिलीज हुए Coolpad Grand View 40s जैसे ही हैं। आगामी
Coolpad फोन मॉडल नंबर CP17 के साथ नजर आया है। हालांकि, यह काफी हद तक Coolpad Grand View 40s जैसा लग रहा है। फोटो के अनुसार, स्मार्टफोन का रियर
Xiaomi 11 Lite NE जैसा होगा। लेकिन फ्रंट की ओर यह एक डिसड्रॉप नॉच वाले डिस्प्ले से लैस होगा। इस फोन में 6.52 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। वही इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस
फोन की मोटाई 8.48mm और वजन 193 ग्राम है।
अगर यह वास्तव में CP16t का एक वर्जन है, तो CP17 को MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर चल सकता है। यह फोन 4,500mAh या उससे बराबर की बैटरी से लैस हो सकता है। यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। अन्य कूलपैड प्रोडक्ट्स की तरह यह चीन में दस्तक दे सकता है।
Coolpad Cool 20s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बीते साल पेश किए गए
Coolpad Cool 20s में 6.58 इंच की LCD फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB / 6GB / 8GB RAM और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Android 11 OS पर काम करता है जो कि Cool OS 2.0 पर काम करता है।