Realme 5i, Realme 5s और Realme 5 एक-दूसरे से कितने अलग?

हमने आपकी सुविधा के लिए Realme 5i की तुलना Realme 5 और Realme 5s से की है, ताकि इन तीनों Realme स्मार्टफोन के बीच के अंतर को जाना जा सके।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 10 जनवरी 2020 14:01 IST
ख़ास बातें
  • रियलमी 5आई को 8,999 रुपये में बेचा जाएगा
  • रियलमी 5एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये
  • रियलमी 5 का दाम भी 8,999 रुपये से शुरू होता है

Realme 5i vs Realme 5s vs Realme 5

Realme 5 सीरीज़ का नया वेरिएंट Realme 5i भारत में लॉन्च हो गया है। यह रियलमी 5 हैंडसेट का थोड़ा कमज़ोर अवतार है। रियलमी 5आई के लाॉन्च के साथ रियलमी 5 सीरीज़ के तीन फोन हो गए हैं- Realme 5, Realme 5i और Realme 5s। नए हैंडसेट प्रोसेसर, बैटरी क्षमता और एचडी डिस्प्ले के मामले में बाकी दो रियलमी फोन जैसा ही है। बदलाव कैमरा डिपार्टमेंट में हुआ है। रियलमी 5 और रियलमी 5एस 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं जबकि रियलमी 5 में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया है।

Realme 5i की पहली सेल 15 जनवरी को आयोजित होगी। उससे पहले हमने आपकी सुविधा के लिए रियलमी 5आई की तुलना Realme 5 और Realme 5s से की है, ताकि इन तीनों Realme स्मार्टफोन के बीच के अंतर को जाना जा सके।
 

Realme 5i vs Realme 5s vs Realme 5 price in India

रियलमी 5आई को 8,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। स्मार्टफोन एक्वा बूल और फॉरेस्ट ग्रीन रंग में आता है। Realme 5i की सेल 15 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी।

भारत में रियलमी 5एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। Realme 5s के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है। Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट हैं- क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड।

अब बात रियलमी 5 के दाम की। इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में रियलमी 5 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जाता है। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है। फोन फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम पर बेचा जाता है।
Advertisement
 

Realme 5i vs Realme 5s vs Realme 5 specifications

डुअल-सिम रियलमी 5आई एंड्रॉयड पाई पर आाधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले पैनल पर 2.5डी कर्व्ड कॉर्निग गोरिल्ला गलास 3 की प्रोटेक्शन है। Realme के नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम हैं।

Realme 5i चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Advertisement


रियलमी 5आई की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी और जीपीएस शामिल हैं। कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme के इस फोन का डाइमेंशन 164.4 x 75 x 9.3 मिलीमीटर है और वज़न 195 ग्राम।
Advertisement

डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 5एस स्मार्टफोन Android Pie पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इस Realme स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है, साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का इस्तेमाल किया गया है।

Realme 5s में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनॉस शामिल है।
Advertisement

Realme 5s में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, इसे लेकर दावा किया गया है कि यह 718 घंटे का स्टैंडबाय और 12 घंटे का वीडियो वॉच टाइम प्रदान करेगी। Realme ब्रांड के इस फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4x75.6x9.3 मिलीमीटर और वज़न 198 ग्राम है। फीचर्स की बात करें तो रियलमी 5एस में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइटस्केप 2.0 फीचर मिलेगा। इसके अलावा यह रियलमी फोन 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 4K वीडियो पर शूट कर सकता है।


रियलमी 5एस के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.25, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, इसका अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर भी एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है।

डुअल-सिम रियलमी 5 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है। रियलमी 5 में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।

रियलमी 5 चार रियर कैमरे वाला हैंडसेट है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर (एफ/ 2.25 अपर्चर और 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस), 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) है। कैमरा सेटअप इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है।


सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 5 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एआई ब्यूटिफिकेशन टेक से लैस है। रियलमी 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी टाइप शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। रियलमी 5 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.4x75.6x9.3 मिलीमीटर है और वज़न 198 ग्राम। इस फोन में भी पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
 
रियलमी 5आई बनाम रियलमी 5s बनाम रियलमी 5

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.52 इंच6.50 इंच6.50 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
फ्रंट कैमरा
8-मेगापिक्सल 13-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम
4 जीबी4 जीबी4 जीबी
स्टोरेज
64 जीबी128 जीबी128 जीबी
बैटरी क्षमता
5000 एमएएच5000 एमएएच5000 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 9एंड्रॉ़यड 9 Pieएंड्रॉ़यड 9 Pie
रिज़ॉल्यूशन
720x1600 पिक्सल720x1600 पिक्सल720x1600 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.526.506.50
रिज़ॉल्यूशन
720x1600 पिक्सल720x1600 पिक्सल720x1600 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो
20:9--
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
269--
प्रोटेक्शन टाइप
-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास

हार्डवेयर

प्रोसेसर
1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम
4 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
64 जीबी128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
256256256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
हांहांहां

कैमरा

रियर कैमरा
12-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.6-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.25-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकस
हांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैश
हांहांहां
फ्रंट कैमरा
8-मेगापिक्सल (f/2.0)13-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैश
नहींनहीं-

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
ColorOS 6.0.1ColorOS 6.0ColorOS 6.0.1

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ
हांहांहां
यूएसबी ओटीजी
हांहांहां
माइक्रो यूएसबी
हांहांहां
सिम की संख्या
222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
हांहां-

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सेंसर

फेस अनलॉक
हांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसर
हांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहांहां
जायरोस्कोप
हांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
-हांहां

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  2. Amazon Prime Day Sale: Realme के स्मार्टफोन्स, TWS और अन्य प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Realme के स्मार्टफोन्स, TWS और अन्य प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  2. Amazon Prime Day Sale: Acer, Lenovo, HP और Dell के गेमिंग लैपटॉप्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  3. Amazon Prime Day Sale: Amazfit, OnePlus, Samsung की स्मार्टवॉचेज पर बेस्ट डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  5. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  6. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  7. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  8. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  9. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  10. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.