Asus ZenFone Max Pro M2, Xiaomi Redmi Note 6 Pro और Realme 2 Pro में कौन बेहतर?

हैंडसेट निर्माता कंपनी असूस ने भारतीय बाजार में 11 दिसंबर को Asus ZenFone Max Pro M2 को लॉन्च किया था। यह हैंडसेट Redmi Note 6 Pro और Realme 2 Pro हैंडसेट से मुकाबला करेगा।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 14 दिसंबर 2018 16:01 IST
ख़ास बातें
  • Asus ZenFone Max Pro M2 के तीन वेरिएंट हैं
  • रैम और स्टोरेज पर आधारित रियलमी 2 प्रो के तीन वेरिेएंट हैं
  • रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Asus ZenFone Max Pro M2, Xiaomi Redmi Note 6 Pro और Realme 2 Pro में कौन बेहतर?

हैंडसेट निर्माता कंपनी असूस ने भारतीय बाजार में 11 दिसंबर को Asus ZenFone Max Pro M2 को लॉन्च किया था। ZenFone Max Pro M1 का ही अपग्रेड वर्जन है असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम2। ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के Redmi Note 5 Pro को भी टक्कर देगा। असूस के इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें डिस्प्ले नॉच, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में Asus ZenFone Max Pro M2 शाओमी के Redmi Note 6 Pro और Oppo के सब ब्रांड रियलमी के Realme 2 Pro हैंडसेट से मुकाबला करेगा। स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर तीनों स्मार्टफोन के बीच का अंतर समझते हैं।
 

Asus ZenFone Max Pro M2 बनाम Redmi Note 6 Pro बनाम Realme 2 Pro की भारत में कीमत

असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम2 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा। 16,999 रुपये में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। यह फोन ब्लू और टाइटेनियम रंग में 18 दिंसबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलेगा। लॉन्च ऑफर में बिना ब्याज वाले ईएमआई और मात्र 99 रुपये में फ्लिपकार्ट का कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्रोग्राम दिया जाएगा।

Xiaomi ने अपने Redmi Note 6 Pro के दो वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतारे हैं। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart, Mi.com और मी होम स्टोर में मिलता है। स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ गोल्ड रंग में उतारा गया है।


Realme 2 Pro की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है। Realme 2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 17,990 रुपये का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। रियलमी 2 की तरह यह फोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाता है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक रंग में खरीद सकते हैं।
Advertisement
 

Asus ZenFone Max Pro M2 vs Redmi Note 6 Pro vs Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

असूस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो, रेडमी नोट 6 प्रो MIUI 10 और रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। तीनों ही स्मार्टफोन में डुअल-सिम(नैनो) सपोर्ट मौजूद है। Zenfone Max Pro M2 हैंडसेट 6.26 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले तो वहीं Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। Realme 2 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है।

Asus हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम विकल्प मिलेंगे। रैम और स्टोरेज पर आधारित रियलमी 2 प्रो हैंडसेट के तीन वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम/ 8 जीबी रैम। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। तो वहीं, रेडमी नोट 6 प्रो भी असूस स्मार्टफोन की तरह स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट से लैस है। यह हैंडसेट आपको 4 जीबी और 6 जीबी दो रैम विकल्प में मिलेगा।  
Advertisement


ZenFone Max Pro M2 में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। रेडमी नोट 6 प्रो का 64 जीबी वेरिएंट उतारा गया है और यह केवल एक ही वेरिएंट में मिलेगा। रैम और स्टोरेज पर आधारित Realme 2 Pro हैंडसेट के दो वेरिएंट हैं- 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज। Redmi Note 6 Pro और रियलमी 2 प्रो को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Advertisement

Asus ZenFone Max Pro M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। रियर कैमरा सेटअप ईआईएस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। ZenFone Max Pro M2 में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रॉन पिक्सल्स और एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है।Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर का। रियर कैमरे डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है।
Advertisement

ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। Redmi Note 6 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। रियलमी 2 प्रो में कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल हैं।

जे़नफोन मैक्स प्रो एम2 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। रेडमी नोट 6 प्रो में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। तो वहीं, Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर मिलेगा। फोन में जान फूंकने के लिए ZenFone Max Pro M2 में की बैटरी 5,000 एमएएच, रेडमी नोट 6 प्रो में 4,000एमएएच तो वहीं रियलमी 2 प्रो में 4,230 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
 
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 बनाम रियलमी 2 प्रो बनाम शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.26 इंच6.30 इंच6.26 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा
13-मेगापिक्सल 16-मेगापिक्सल 20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम
4 जीबी8 जीबी4 जीबी
स्टोरेज
64 जीबी128 जीबी64 जीबी
बैटरी क्षमता
5000 एमएएच3500 एमएएच4000 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 8.1 Oreoएंड्रॉ़यड 8.1Android
रिज़ॉल्यूशन
1080x2280 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2280 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.266.306.26
रिज़ॉल्यूशन
1080x2280 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2280 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप
गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास-
आस्पेक्ट रेशियो
19:919.5:919:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
-409-

हार्डवेयर

प्रोसेसर
1.95 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम
4 जीबी8 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
64 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
2000256-
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
हांहांनहीं

कैमरा

रियर कैमरा
12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/1.7) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)12-मेगापिक्सल (f/1.9, 1.4-micron) + 5-मेगापिक्सल
रियर फ्लैश
एलईडीहांहां
फ्रंट कैमरा
13-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)16-मेगापिक्सल (f/2.0)20-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.8-micron) + 2-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैश
एलईडी--
रियर ऑटोफोकस
-हांहां

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
-ColorOS 5.2MIUI

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन/एसी-
ब्लूटूथ
हांहांहां
एनएफसी
नहींनहींनहीं
माइक्रो यूएसबी
हांहांहां
सिम की संख्या
222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
हांहांहां
इंफ्रारेड डायरेक्ट
-नहीं-
यूएसबी ओटीजी
-हां-

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सेंसर

फेस अनलॉक
हांहां-
फिंगरप्रिंट सेंसर
हांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहां-
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहां-
जायरोस्कोप
हांहां-

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. GPT-5 हुआ लॉन्च: अब Ph.D. लेवल का एक्सपर्ट देगा जवाब, Free यूजर्स के लिए भी उपलब्ध
  2. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  3. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर आई गजब डील, मिल रहा 54 हजार रुपये सस्ता, चेक करें पूरा ऑफर
  4. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  5. Infinix GT 30 5G+ भारत में आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  2. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  3. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  4. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  5. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  6. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  7. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  8. Redmi 15 5G हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, वो भी 'बजट' में! जानें कीमत
  9. OnePlus Pad 3 Mini: कॉम्पैक्ट गेमिंग टैबलेट ला रहा है वनप्लस! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  10. 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और AI फीचर्स के साथ Infinix GT 30 5G+ लॉन्च, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.