CMF Phone 2 Pro Sale Live: लेटेस्ट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro की सेल आज, यानी 5 मई से लाइव हो गई है। ग्राहकों के पास इस किफायती स्मार्टफोन को इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के साथ खरीदने का अच्छा मौका है। नया स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट पर काम करता है। इसमें एक स्पेशल Essential Key शामिल है, जिसे यूजर स्क्रीनशॉट, फोटो और वॉयस नोट्स जैसे डेटा तक पहुंचने के लिए क्विक एक्सेस के रूप में कस्टमाइज कर सकता है। हम नीचे आपको CMF Phone 2 Pro की कीमत और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
CMF Phone 2 Pro price in India, availability and offers
CMF Phone 2 Pro के 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसका एक 8GB + 256GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। फोन को ब्लैक, लाइट ग्रीन, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
CMF Phone 2 Pro को CMF इंडिया वेबसाइट, Flipkart और अन्य रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। नया स्मार्टफोन यूनिवर्सल कवर, इंटरचेंजेबल लेंस, वॉलेट, स्टैंड, लैनयार्ड या कार्ड होल्डर के साथ कंपेटिबल है, जो ऑप्शनल पेड एसेसरीज हैं।
आज के दिन, यानी 5 मई को इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के साथ इस फोन को 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है, जिसमें 1,000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है, जो पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करने पर मिलेगा।
CMF Phone 2 Pro Specifications
डुअल-सिम CMF Phone 2 Pro Android 15-बेस्ड Nothing OS 3.2 पर चलता है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को इसमें तीन साल तक मेन Android वर्जन अपडेट्स और छह साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलेंगे। हैंडसेट 6.77-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,392 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले से लैस आता है, जो 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM फ्रीक्वेंसी, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,000nits पीक ब्राइटनेस लेवल और HDR10+ सपोर्ट करता है। CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट है, जो 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ जुड़ा है। रैम को वर्चुअली 16GB किया जा सकता है, जबकि स्टोरेज 1TB तक एक्सपेंडेबल है।
CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.88 अपर्चर और EIS के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.57-इंच सेंसर, f/1.88 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और f/2.2 अपर्चर और 119.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। टेलीफोटो कैमरे में 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम हो सकता है। आगे की तरफ, इसमें f/2.45 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह Nothing के TrueLens Engine 3.0 तकनीक से लैस है।
CMF Phone 2 Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 47 घंटे का कॉलिंग टाइम और 22 घंटे तक YouTube स्ट्रीमिंग टाइम दे सकती है। फोन के भारतीय वेरिएंट के बॉक्स में चार्जिंग एडाप्टर और केस मिलता है। इसका माप 164×7.8×78 mm और वजन 185 ग्राम है।
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटेड बिल्ड मिलता है।