स्तब्ध कर देने वाली एक घटना में एक चीनी दंपति ने एक आईफोन खरीदने के लिए अपनी 18 दिन की अपनी बेटी को 3530 अमेरिकी डॉलर (करीब 2,38,000 रुपये) में बेच दिया।
सरकारी पीपुल्स डेली ऑनलाइन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फुजियान प्रांत में ए. दुआन को सोशल साइट क्यूक्यू पर 18 दिन की बच्ची का खरीदार मिला जिसने शिशु के लिए 3530 अमेरिकी डॉलर (23,000 युआन) का भुगतान किया।
दुआन इस धन से कथित तौर पर एक आईफोन और मोटरसाइकिल खरीदना चाहता है।
खबर में बताया गया है कि बच्ची की मां जिओ मी कई छोटी-मोटी नौकरियां करती हैं जबकि दुआन अपना अधिकांश समय इंटरनेट कैफे में व्यतीत करता है।
ये दोनों 2013 में एक कार्यस्थल पर मिले थे और उन्होंने शादी की योजना बनायी थी। इस बच्ची का जन्म अवांछित रूप से गर्भवती होने के बाद हुआ था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: