स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix हाल ही में Infinix HOT 20 Play लेकर आई है। अगर आप भी इस बजट स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है। जी हां ई-कॉमर्स साइट Infinix HOT 20 Play पर बैंक ऑफर भी प्रदान कर रही है, जिसके बाद इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। आइए इनफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Infinix HOT 20 Play पर ऑफर
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ऑफर की बात की जाए तो
Infinix HOT 20 Play का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये के बजाय 25 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
8,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर के जरिए फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकती है। वहीं Flipkart Axis बैंक कार्ड से भुगतान पर 5% तक कैशबैक मिल सकता है। इस फोन को 1,500 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
एक्सचेंज ऑफर में 8,400 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है। एक्सचेंज ऑफर पूरा मिलने पर इस फोन की कीमत 599 रुपये तक हो सकती है।
Infinix HOT 20 Play के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Infinix HOT 20 Play में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन पिक्सल है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 4GB RAM और 64GB ROM दी गई है जो कि 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और AI लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek G37 पर काम करता है।