iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को कम से कम 35,513 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐपल स्टोर पर ढेर सारे ऑफर्स अप्लाई करने के बाद यह स्मार्टफोन डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध है। यह रिसेलर सभी iPhone 13 मॉडलों पर छूट ऑफर कर रहा है। वर्तमान में फोन को 79,990 रुपये दाम में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। यह डेवलपमेंट एमेजॉन के उस ऐलान के बाद हुआ है, जिसमें कंपनी ने एमेजॉन समर सेल 2022 में ऐपल के इस आईफोन मॉडल को 66,900 रुपये में बेचने की घोषणा की है।
Maplestore वेबसाइट पर एक
बैनर के अनुसार, Apple का
iPhone 13 128GB वैरिएंट भारी छूट के साथ 44,477 रुपये में उपलब्ध है। इसके लिस्टेड प्राइस 79,990 रुपये हैं और फोन को 35,513 रुपये में खरीदा जा सकता है।
डिस्काउंटेड प्राइस में मेपल का 10,387 रुपये का एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये कैशबैक, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 24,000 रुपये का बायबैक मूल्य शामिल है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस सिर्फ स्टोर में उपलब्ध है और बेहतर कंडीशन वाले iPhone 11 मॉडल पर लागू होता है।
स्टोर की तरफ से बताया गया है कि iPhone 13 के सभी मॉडलों पर छूट और कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। फोन खरीदने वाले लोग रिसेलर वेबसाइट पर बायबैक ऑफर के लिए
रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
हाल ही में एमेजॉन समर सेल 2022 का ऐलान हुआ है, जो 4 मई से शुरू होने वाली है। इस दौरान iPhone 13 को 66,900 रुपये की रियायती कीमत में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। फोन में ऐपल का A15 बायोनिक चिप दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
ऐपल आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडलों की बात करें, तो Apple ने इनकी लॉन्चिंग के वक्त वादा किया था कि iPhone 13 mini और iPhone 13 Pro पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा, जबकि iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप प्राप्त होगा। आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी 256GB से अधिक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने वाले पहले नॉन-प्रो आईफोन हैं, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB तक के स्टोरेज के साथ आने वाले पहले आईफोन हैं।