अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लू (Blu) ने दो नए विंडोज फोन 8.1 (Windows Phone 8.1) हैंडसेट लॉन्च करके भारतीय मार्केट में कदम रखा है। कंपनी ने ब्लू विन जेआर एलटीई (Blu Win JR LTE) और ब्लू विन एचडी एलटीई (Blu Win HD LTE) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इन बजट हैंडसेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील (Snapdeal) से क्रमशः 5,999 और 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कैमरा सेट अप, डिस्प्ले साइज, रिजॉल्यूशन, रैम (RAM) और बैटरी को छोड़कर Blu कंपनी के इन दोनों हैंडसेट के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। नाम से ही साफ है कि दोनों ही हैंडसेट 4G LTE सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा हैंडसेट Windows Phone 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं यानी इन्हें विंडोज 10 मोबाइल (Windows 10 Mobile) अपग्रेड भी मिलेगा।
Blu Win JR LTE और
Blu Win HD LTE डुअल सिम (Micro-SIM) डिवाइस हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 प्रोसेसर, Adreno 306 GPU और 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएंगे। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो, 3G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n और वाई-फाई हॉटस्पॉट मौजूद हैं। दोनों ही बजट स्मार्टफोन एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और गायरोस्कोप के साथ आएंगे। वैसे Blu Win HD LTE में कंपास भी मौजूद होगा।
Blu Win JR LTE में 4.5 इंच का FWVGA (854x480 pixels) IPS रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 218ppi। इस बजट स्मार्टफोन में 512MB का RAM है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जबकि VGA रिजॉल्यूशन (0.3 मेगापिक्सल) वाला फ्रंट कैमरा। डिवाइस में 2000mAh की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, यह 3G नेटवर्क 16 घंटे का टॉक टाइम और 725 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।
(यह भी देखें:
Blu Win JR LTE बनाम Blu Win HD LTE)
Blu Win HD LTE में 5 इंच का HD (1280x720 pixels) IPS रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294ppi। 1GB RAM वाले इस बजट स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी है जो 3G नेटवर्क पर 20 घंटे का टॉक टाइम और 775 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: