ब्लैकबेरी का एंड्रॉयड स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने दी। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि स्मार्टफोन को साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और इसे प्रिव के नाम से जाना जाएगा।
ब्लैकबेरी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ जॉन चेन ने कंपनी के ताजा आर्थिक आंकड़ों को रिलीज करते हुए बताया कि कंपनी के प्रिव एंड्रॉयड स्लाइडर स्मार्टफोन के इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक उपलब्ध होने की उम्मीद की जा सकती है। कनाडा की इस कंपनी ने यह भी बताया कि हैंडसेट के बारे और जानकारी आने वाले दिनों में उपलब्ध कराई जाएगी।
पुरानी
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकबेरी प्रिव एक स्लाइडर स्मार्टफोन है और इसमें डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 5.4 इंच के क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.8गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3जीबी का रैम, 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: