Asus ROG Phone 3 गेमिंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में Asus ROG Phone 3 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 है, जबकि फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 57,999 रुपये है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 23 जुलाई 2020 10:46 IST
ख़ास बातें
  • Asus ROG Phone 3 भारत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च
  • Snapdragon 865+ चिपसेट, 12 जीबी तक रैम और 6,000mAh बैटरी से आता है लैस
  • 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी गेमिंग फोन की सेल

Asus ROG Phone 3 की भारत में कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है

Asus ROG Phone 3 को कंपनी के लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के रूप में बुधवार को लॉन्च किया गया है। नए मॉडल में पिछले साल के ROG Phone 2 के लगभग समान डाइमेंशन हैं, फिर भी यह हार्डवेयर के मामले में कई अपग्रेड लेकर आता है। असूस आरओजी फोन 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि इसमें पहले से बेहतर डिज़ाइन किए गए कॉपर 3डी वैपर चैम्बर के साथ गेमकूल 3 हीट डिसिपेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल पर उपलब्ध बड़ी ग्रेफाइट फिल्म भी शामिल है। गेमिंग फोन में AirTrigger 3 अल्ट्रासोनिक बटन और डुअल फ्रंट स्पीकर शामिल हैं। Asus ROG Phone 3 एक क्लिप-ऑन एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी के साथ आता है जिसमें सतह के तापमान को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए किकस्टैंड और बिल्ट-इन फैन है।
 

Asus ROG Phone 3 price in India, launch offers

भारत में असूस आरओजी फोन 3 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 है, जबकि फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 57,999 रुपये है। दोनों मॉडलों के रिटेल बॉक्स में एक एयरो केस मिलेगा, हालांकि टॉप-एंड वेरिएंट में एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी भी शामिल है। इसके अलावा असूस का गेमिंग स्मार्टफोन 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से Flipkart के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ROG Phone 3 के साथ, Asus ने एक ROG Kunai 3 गेमपैड 9,999 रुपये में, ट्विन व्यू डॉक 3 19,999 रुपये में, मोबाइल डेस्कटॉप डॉक 2 12,999 रुपये में, एक नियॉन एयरो केस 1,999 रुपये और लाइटनिंग आर्मर केस 2,999 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने एक आरओजी क्लिप भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप फोन को PlayStation 4, Xbox या Stadia कंट्रोलर से कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसके अलावा ROG Cetra हेडसेट को 7,699 रुपये में, ROG Cetra Core को 3,999 रुपये में और एयरोएक्टिव कूलर को 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
 

Asus ROG Phone 3 specifications, features

डुअल-सिम (नैनो) असूस आरओजी फोन 3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित आरओजी यूआई पर चलता है। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें टीयूवी लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन के साथ-साथ आंखों के आराम के लिए फ्लिकर रिडक्शन-सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी भी शामिल है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम मिलती है।
 

ROG Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसमें  एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है, जिसका फील्ड-ऑफ-व्यू 125-डिग्री है। अंत में एक एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए आरओजी फोन 3 में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में रियर कैमरा सेटअप के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है, जबकि फ्रंट कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

असूस ने फोन में 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दी, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। हालांकि, फोन में एक्सटर्नल यूएसबी हार्ड ड्राइव के लिए NTFS सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस / नेवआईसी, यूएसबी टाइप-सी और 48-पिन साइड पोर्ट शामिल हैं। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसके अलावा, फोन में AirTrigger 3 और ग्रिप प्रेस फीचर्स के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल है।
Advertisement

ROG Phone 3 में डुअल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर हैं, जो ROG GameFX और Dirac HD साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसमें हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट भी है। इसके अलावा, हैंडसेट में असूस नॉइज़ रिडक्शन तकनीक के साथ क्वाड माइक्रोफोन मिलते हैं।

पावर के लिहाज से ROG Phone 3 में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। नए गेमिंग फोन का डाइमेंशन 171x78x9.85 मिलीमीटर और वज़न 240 ग्राम है।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Excellent performance in games
  • AirTriggers, side-mounted USB port, large accessory ecosystem
  • Good cameras
  • Bright, vibrant display
  • Bad
  • Gets warm when stressed
  • Bulky and heavy
  • No IP rating or wireless charging
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.59 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+

फ्रंट कैमरा

24-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

6000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1080x2340 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
  2. Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
  3. ChatGPT for Healthcare: OpenAI ChatGPT की अब हेल्थकेयर में एंट्री! अस्पतालों, डॉक्टर्स को ऐसे होगा फायदा
  4. स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी
  5. मोबाइल का इस्तेमाल जल्द हो सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियों की टैरिफ 15 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
  6. 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Oppo Reno 15C 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. साउथ अफ्रीका में नहीं शुरू हो सकता है Starlink, क्योंकि मैं काला नहीं हूं, मस्क ने बताई बड़ी वजह
  8. ट्रैफिक में थकान होगी कम! Ather 450X को अपडेट के जरिए मिला नया क्रूज फीचर
  9. Vivo X200T भारत में लॉन्च होगा 6200mAh बैटरी, 90W चार्जिंग के साथ!
  10. Oppo Find N7 में मिल सकता है बड़ा बुक-स्टाइल डिस्प्ले
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.