आसुस (Asus) ब्रांड ने पेगासुस 2 प्लस (Pegasus 2 Plus) हैंडसट चीन में लॉन्च किया है। ताइवान की इस कंपनी ने फिलहाल हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता पर कोई खुलासा नहीं किया।
Asus के नए स्मार्टफोन को पेगासुस स्मार्टफोन का लेटेस्ट वर्ज़न बताया जा रहा है, जिसे पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया था।
आसुस पेगासुस 2 प्लस (Asus Pegasus 2 Plus) में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है, जैसा कि आसुस जेनफोन 2 के हाईएंड स्मार्टफोन में देखने को मिला है। हैंडसेट में 64-bit Qualcomm Snapdragon 615 प्रोसेसर के साथ 3GB का रैम (RAM) होगा। गौर करने वाली बात है कि Asus ने पिछले महीने ZenFone 2 मॉडल के हैंडसेट लॉन्च किए थे, जिनमें इंटेल (Intel) के बजाय Qualcomm Snapdragon चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था।
Pegasus 2 Plus में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंड्रॉयड 5.1.1 (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Pegasus 2 Plus में Zen UI स्किन का इस्तेमाल किया गया है। यह एक डुअल सिम हैंडसेट है। यह रोज़ गोल्ड और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। हैंडसेट में 3030mAh की बैटरी है।
Pegasus 2 Plus स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यह जानते हुए कि Pegasus का पिछला वर्ज़न 4G LTE सपोर्ट के साथ आया था, तो हम नए हैंडसेट में भी इस फीचर की उम्मीद कर सकते हैं।
महीने की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि Asus अपने ZenFone सीरीज में एक और हैंडसेट महीने के अंत तक लॉन्च करेगा। इसे ZenFone Go ZC500TG नाम से जाना जाएगा। इस स्मार्टफोन में quad-core MediaTek प्रोसेसर के साथ 2GB रैम (RAM) होने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: