Google का नया ओएस Android 16 अगले साल लॉन्च किया जाएगा। एक रिपोर्ट में दावा है कि यह बाकी ओएस के मुकाबले पहले आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आमतौर पर नए एंड्रॉयड वर्जन साल की तीसरी या चौथी तिमाही में आते हैं। वहीं, Android 16 को अगले साल की दूसरी तिमाही में लाया जा सकता है। Android Headlines की एक
रिपोर्ट में कहा गया है कि Android 16 को 3 जून, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। मुमकिन है कि इसकी शुरुआत ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) के साथ होगी और गूगल की पिक्सल डिवाइसेज के लिए ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट शुरू किया जाएगा।
अगर ऐसा होता है तो एंड्रॉयड 15 के पास बहुत कम समय होगा। अभी तक ज्यादातर स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ लॉन्च हो रहे हैं। एंड्रॉयड 15 वाली डिवाइसेज चीन में अब आना शुरू हुई हैं, जिनमें प्रीमियम स्मार्टफोन्स शामिल हैं। अगर एंड्रॉयड 16 को जून 2025 में ले आया जाता है, तब ज्यादा स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर को उस पर स्विच करना होगा। गूगल खुद भी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेटेस्ट वर्जन 16 पर चलें।
हालांकि इसमें क्या खूबियां होंगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। एंड्रॉयड 16 को सबसे पहले पिक्सल 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स में लाने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन सीरीज अगले साल अगस्त में आ सकती है। एंड्रॉयड 16 की लॉन्च डेट अभी तक गूगल ने कन्फर्म नहीं की है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में इस बारे में और डिटेल सामने आएंगी।
Google से जुड़ी अन्य खबरों में, कंपनी अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन Google Pixel 9a को 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। पता चला है कि आगामी स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण कैमरा अपग्रेड के साथ आएगा। Pixel 9a में पिछले मॉडल Pixel 8a के 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे को हटाकर एक नया प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसमें पिछले मॉडल के 13 मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर को बरकरार रखने की संभावना है।
Pixel 9a में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। यह Pixel 7a और Pixel 8a पर उपलब्ध 64 मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर से डाउनग्रेड हो सकता है, Pixel 9a का प्राइमरी कैमरा Pixel 9 Pro Fold में दिए गए 48 मेगापिक्सल शूटर के बराबर ही हो सकता है। कम रेजॉल्यूशन के बावजूद बड़े अपर्चर वाला नया प्राइमरी कैमरा बेहतर दिखने वाली फोटो प्रदान करता है।