ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Amazon Prime Day 2022 Sale की शुरुआत भारत में 23 जुलाई से होने वाली है, लेकिन ई-कॉमर्स साइट ने सेल शुरू होने से पहले ही चुनिंदा उत्पादों पर डील्स का खुलासा करना शुरू कर दिया है। इन अर्ली एक्सेस डील्स में स्मार्टफोन, अमेजन डिवाइस जैसे स्मार्ट स्पीकर और फायर टीवी स्टिक्स, स्मार्टवॉच, लैपटॉप और टीवी पर ऑफर और डिस्काउंट शामिल हैं। ज्यादा बेहतरीन डील के लिए डील्स को बैंक ऑफर और ईएमआई के साथ जोड़ा जा सकता है। अमेजन सेल 24 जुलाई तक चलेगी और प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव होगी।
Amazon Prime Day 2022 सेल में स्मार्टफोन पर अर्ली एक्सेस डील्स
Redmi 10 Prime (2022): सेल के दौरान
Redmi 10 Prime (2022) को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जो कि मार्केट में 12,499 रुपये में बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था।
iQoo Z6 Pro 5G: iQoo Z6 Pro 5G की कीमत रुपये से शुरू होती है। कई डील्स और डिस्काउंट को शामिल करने के बाद बेस वेरिएंट के लिए 20,990 रुपये देने होंगे। इसे 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G SoC, ट्रिपल रियर कैमरा और 6.44-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Xiaomi 11T Pro: Xiaomi 11T Pro इस दौरान 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जिसमें कूपन और बैंक ऑफर समेत अर्ली एक्सेस डील शामिल है। इन सभी को मिलकार कुल डिस्काउंट 15,000 रुपये तक है। स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 120W फास्ट चार्जिंग और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
Amazon Prime Day 2022 सेल में स्मार्ट टीवी पर अर्ली एक्सेस डील्स
Redmi 43 इंच X43 4K Ultra HD Smart TV: इस दौरान Redmi 43-inch X43 TV को 25,999 रुपये में 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट में 2 हजार रुपये की प्राइम सेविंग शामिल है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्ट टावी में 43 इंच की 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल, 30W स्पीकर्स के साथ Dolby ऑडियो शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.0 है।
Boat Wave Lite: इस दौरान Boat Wave Lite स्मार्टफोन को 77 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी में 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
Dell Vostro 3510: Dell Vostro 3510 को 35,99 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है जो कि इसकी लिस्टेड कीमत से 16,185 यानी कि 31 प्रतिशत कम है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है।