OnePlus का फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 खरीदने का सोच रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। Amazon पर इस वक्त इस स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक पुराना या मौजूदा फोन देकर अतिरिक्त बचत का लाभ भी उठा सकते हैं। यहां हम आपको OnePlus 13 पर मिलने वाले ऑफर्स के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus 13 Offers & Discount
OnePlus 13 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर
69,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 64,998 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 27,350 रुपये की कीमत में कटौती हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
OnePlus 13 Specifications
OnePlus 13 में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस LTPO डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1264x2780 पिक्सल और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले को कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्टेड किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल है।