Amazon Freedom Sale 2020 का आज आखिरी दिन, हाथ से न जानें दे ये शानदार ऑफर्स

Amazon Freedom Sale के दौरान OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro, Redmi K20 Pro, Samsung Galaxy S10 समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर छूट हासिल करने का आज आखिरी मौका है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 11 अगस्त 2020 10:12 IST
ख़ास बातें
  • Amazon Freedom Sale 2020 आज रात 12 बजे तक चलेगी
  • स्मार्टफोन, लैपटॉप, ईयरफोन्स, टीवी आदि प्रोडक्ट्स पर मिल रही है छूट
  • SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत छूट और एक्सचेंज ऑफर के जरिए खरीदारी बनाए मज़ेदार

Amazon Freedom Sale 2020 आज रात 12 बजे तक चलेगी

Amazon Freedom Sale 2020 का फायदा उठाने का आज आखिरी दिन है। अमेज़न सेल आज रात 12 बजे तक चलेगी। सेल के दौरान ई-कॉमर्स दिग्गज कुछ लोकप्रिय स्मार्टफोन समेत अमेज़न डिवाइसों, लैपटॉप, ईयरफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर अच्छी छूट दे रहा है। इतना ही नहीं अतिरिक्त छूट के लिए कंपनी ने SBI बैंक के साथ साझेदारी भी की है। यदि आप स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपको बता दें Amazon Sale के दौरान आप OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro, Oppo Reno 4, Redmi K20 Pro और Samsung Galaxy S10 को सस्ता खरीद सकते हैं।

हमने Amazon Freedom Sale 2020 की शुरुआत में आपको कुछ बेस्ट ऑफर्स की जानकारी दी थी। यदि आप अभी तक इन ऑफर्स का फायदा नहीं उठा पाए हैं तो निराश न हो, हम आपको सेल में मिल रहे बेस्ट ऑफर्स की जानकारी एक बार फिर देने वाले हैं। जैसा कि हमने बताया प्रोडक्ट्स की कीमत में मिल रही छूट के अलावा आप एक्सचेंज ऑफर और बैंक पेमेंट ऑफर्स का इस्तेमाल कर अपनी खरीदारी को और मज़ेदार बना सकते हैं। फ्रीडम सेल के दौरान, SBI बैंक कार्ड के जरिए भुगता करने पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट (अधिकतम 1,500 रुपये प्रति कार्ड) मिल रही है।
 

Amazon Freedom Sale 2020 - Best offers on mobile phones

OnePlus 7T

वनप्लस 7टी को Freedom Sale के दौरान 35,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये) की कीमत पर खरीदने का मौका है। इसमें प्राइम मेंबर्स के लिए अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट शामिल है। इतना ही नहीं, अन्य कई ऑफर्स हैं, जिनके ज़रिए आप इस फोन को और कम कीमत पर खरीद सकेंगे। फोन पर एक्सचेंज ऑफर है, जो आपको अधिकतम 15,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दिला सकता है। चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज़ की किश्त बनवाने का विकल्प है। एसबीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर आपको OnePlus 7T पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त तत्काल छूट मिल रही है, जो ईएमआई लेनदेन पर भी लागू होगी। ये सब ऑफर्स आपको एक अच्छे स्मार्टफोन को बेहतरीन कीमत पर खरीदने का मौका दे रहे हैं।

 

OnePlus 7T Pro

पुराने फोन की बात करें तो वनप्लस 7टी प्रो के 8 जीबी रैम को 43,999 रुपये (एमआरपी 53,999 रुपये) में खरीदने का मौका है। इस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसमें प्राइम मेंबर्स के लिए 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट शामिल है। OnePlus 7T की तरह ही OnePlus 7T Pro पर भी एक्सचेंज ऑफर और अन्य छूट मिलेगी। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 16,600 रुपये तक की अधिकतम छूट और एसबीआई बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,500 रुपये) की तत्काल छूट शामिल है।
 

Oppo Reno 4 Pro

ओप्पो ने हाल ही में रेनो 4 प्रो को लॉन्च किया था और अब यह अमेज़न प्राइम डे सेल का हिस्सा है। आपको इस फोन की कीमत पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिल रही है, लेकिन ग्राहकों को Amazon Pay के जरिए भुगतान करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है कि आप Oppo Reno 4 Pro को 31,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और 14,600 रुपये तक की अतिरिक्त तत्काल छूट का फायदा भी ले सकते हैं।
 

Redmi K20 Pro (6GB, 128GB)

प्राइम डे की तरह ही Xiaomi का रेडमी के20 प्रो को ग्राहक 22,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) कीमत पर खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर के साथ आता है, जो 13,600 रुपये तक की छूट का वादा करता है। रेडमी के20 प्रो 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस आता है। एसबीआई कार्ड के जरिए इस फोन पर भी अधिकतम 1,500 की छूट ली जा सकती है।
Advertisement

 

Samsung Galaxy S10

Amazon Freedom Sale 2020 के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस10 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये (एमआरपी 71,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। Galaxy S10 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। फोन में Exynos 9820 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम मिलती है। यह 3,400mAh बैटरी से लैस आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले है। अमेज़न फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जो कि आपको अधिकतम 13,600 रुपये की छूट दिला सकता है।
 

Amazon Freedom Sale 2020 - Other best offers

Echo Dot 3rd generation स्मार्ट स्पीकर 5,499 रुपये एमआरपी के बजाय 3,599 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा आप Freedom Sale 2020 के दौरान Jabra Elite 65T ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी बेहतरीन छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल के दौरान यह 6,999 रुपये कीमत पर बेचा जा रहा है।
Advertisement

HP 15.6-inch (15q ds00449TU) लैपटॉप वर्क-फ्रॉ-होम या स्टडी-फ्रॉम-होल के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो अमेज़न फ्रीडम सेल के दौरान 34,990 रुपये (एमआरपी 40,348 रुपये) में बेचा जा रहा है। अच्छी बात यह है कि इस लैपटॉप की खरीद पर पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 14,100 रुपये तक की छूट हासिल की जा सकती है। लैपटॉप में 8वीं जनरेशन का Intel Core i3 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी एसएसडी और Windows 10 Home शामिल है।

OnePlus' Q1 series 55-inch स्मार्ट क्यूएलईडी टीवी को 59,899 रुपये (एमआरपी 69,900 रुपये) कीमत में खरीदा जा सकता है। यह एंड्रॉयड पर आधारित टीवी है, जो बिल्ड-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर ग्राहक 8,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ये हैं टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, LG से लेकर Acer और Xiaomi टीवी पर डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 1 अक्टूबर से नहीं काम करेगा UPI का ये फीचर
  2. ये हैं टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, LG से लेकर Acer और Xiaomi टीवी पर डिस्काउंट
  3. अब 15 मिनट पहले भी मिल जाएगी Vande Bharat की टिकट! जानें बुकिंग करने का पूरा प्रोसेस
  4. Vivo ने लॉन्च किया G3 5G, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Infinix Hot 60i 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी
  6. 20 हजार वाले Samsung Galaxy A35 5G, Vivo T4 5G और Moto G96 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील
  7. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
  8. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  10. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.