Apple के गैजेट्स पर इस दौरान काफी डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां ऐसा डिस्काउंट कि आपको यह लगेगा ही नहीं कि सेल खत्म हुई है और आपको ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर iPhone 12 को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। जी हां इस दौरान कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी मिल रहा है। आइए आईफोन 12 पर मिलने वाली डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 12 को सस्ते में खरीदने का मौका:
Apple iPhone 12 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट
48,900 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 65,900 रुपये है। इस दौरान 26% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस फोन की कीमत को 14,050 रुपये तक कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो कीमत रुपये तक हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन पर निर्भर करता है। यह फोन 3 हजार रुपये की मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है। Amazon Pay UPI से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत यानी कि 50 रुपये तक कैशबैक लिया जा सकता है।
iPhone 12 में क्या कुछ है खास:
iPhone 12 में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10 और डॉल्बी विजन दिया गया है। प्रोसेसर के लिए यह फोन A14 Bionic चिप पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो आईफोन 12 iOS 16.1 से लैस है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। कंपनी इस आईफोन के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। डाइमेंशन के लिए इस आईफोन की लंबाई 146.7 mm, चौड़ाई 71.5 mm, मोटाई 7.4 mm और वजन 164 ग्राम है।