अल्काटेल ने भारत में अपना किफ़ायती स्मार्टफोन यू5 एचडी लॉन्च कर दिया है। अल्काटेल यू5 एचडी की कीमत 5,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बुधवार मध्यरात्रि से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा।अल्काटेल यू5 एचडी की सबसे अहम ख़ासियत में एंड्रॉयड नूगा और सेल्फी फ्लैश जैसे फ़ीचर शामिल हैं। फोन मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक गोल्ड फिनिश के साथ आता है।
अल्काटेल यू5 एचडी में एक पैटर्नयुक्त रियर व सिंगल कैमरा है। आगे की तरफ़ फोन में कैपेसिटिव बटन और दांयीं तरफ़ वॉल्यूम व पावर बटन दिए गए हैं। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। अल्काटेल यू5एचडी इसी साल फरवरी में एमडब्ल्यूसी में लॉन्च हुए अल्काटेल यू5 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, अल्काटेल यू5 एचडी स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा पर चलता है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट मौज़ूद है। फोन में एक 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले और मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर व 2 जीबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अल्काटेल यू5 एचडी में ऑटोफोकस व एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व एलईडी फ्लैश है। कैमरे में एचडीआर, ईआईएस, इंस्टेंट कोलाज, फेस मास्क, फेस शो, सेल्फी एलब्म और फेस ब्यूटी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4जी वीओएलटीई, वीआईएलटीई (वीडियोज़ ओवर एलटीई) वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट करता है। फोन का वज़न 129.5 ग्राम व मोटाई 8.95 मिलीमीटर है।