अल्काटेल ने इस साल की शुरुआत में हुए प्री-एमडब्ल्यूसी इवेंट में आइडल 4 और
आइडल 4एस स्मार्टफोन
लॉन्च किए थे। ख़ास बात है कि अल्काटेल से अल्काटेल वनटच रीब्रांडिंग के बाद लॉन्च हुए ये कंपनी के पहले स्मार्टफोन थे। अब, कंपनी ने भारत में गुरुवार को होने वाले अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।
अल्काटेल आइडल 4 को भारत में वीआर हेडसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। और कंपनी का कहना है कि इसी के साथ कंपनी वीआर स्पेस में कदम रखेगी। अल्काटेल ने इवेंट के लिए भेजे गए प्रेस इनवाइट में अल्काटेल ने कहा, ''अनोखे डिज़ाइन वाला आइडल 4 स्मार्टफोन से हर तरह की ऑग्युमेंटेड मल्टीमीडिया अनुभव बेहतर होगा।''
अल्काटेल आइडल 4 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले है। आइडल 4 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो, अल्काटेल आइडल 4 में टच फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इस फोन में फ्रंट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन एक रियल-टाइम फेस ब्यूटिफिकेशन फ़ीचर के साथ आता है।
अल्काटेल आइडल 4 का डाइमेंशन 147x72.5x7.1 मिलीमीटर और वज़न 135 ग्राम है। इस फोन में 2610 एमएएच की बैटरी है और यह क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट करती है। इस डिवाइस की कीमत लॉन्च के समय 279 यूरो (करीब 20,100 रुपये) रखी गई थी। लेकिन अभी भारत में अल्काटेल ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।