टीसीएल के ब्रांड अल्काटेल ने गुरुवार को भारत में दो स्मार्टफोन ए5 एलईडी और ए7 लॉन्च कर दिए। दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री 10 नवंबर, शुक्रवार को 12 बजकर एक मिनट से शुरू होगी। अल्काटेल ए5 एलईडी को एमडब्ल्यूसी 2017, फरवरी में लॉन्च किया गया था जबकि अल्काटेल ए7 को आईएफए 2017 में लॉन्च किया गया था। अल्काटेल ए5 एलईडी की सबसे अहम ख़ासियत है रियर कवर जो एलईडी लाइट फ्लैश के साथ आता है और इसे हटाया जा सकता है व एक बैटरी पैक की तरह दूसरे कवर के साथ रीप्लेस किया जा सकता है। वहीं
अल्काटेल ए7 एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है जिसे कंपनी एक बजट मल्टी-टास्किंग और गेमिंग डिवाइस के तौर पर प्रचारित कर रही है।
अल्काटेल ए5 एलईडी व ए7 की भारत में कीमतअल्काटेल ए5 एलईडी एलईडी की कीमत भारत में 12,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत, 10 नवंबर से 13 नवंबर तक स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 3100 एमएएच पावर+ एमओडी बैटरी कवर मिलेगा जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। लाइटअप+ एमओडी पहले ही शामिल है।
अल्काटेल ए7 की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। इसी लॉन्च अवधि के दौरान स्मार्टफोन के साथ टीसीएल मूवबैंड फिटनेस ट्रैकर मिलेगा जिसकी कीमत 2,499 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन के लिए वन-टाइम फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट मिलेगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो का 20 जीबी तक अतिरिक्त डेटा, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
अल्काटेल ए5 एलईडी और ए7 स्पेसिफिकेशनडुअल-सिम अल्काटेल एलईडी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें एक 5.2 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। फोन में एक 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
अल्काटेल ए5 एलईडी में एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, माइक्रो-यूएसबी, वाई-फाई बी/जी/एन, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर हैं। फोन को पावर देने के लिए 2800 एमएएच की बैटरी है। डिवाइस का डाइमेंशन 146x72x10 मिलीमीटर और वज़न 159 ग्राम है। अल्काटेल ए5 लाइट मेटैलिक सिल्वर कलर में मिलेगा।
डुअल सिम अल्काटेल ए7 एंड्रॉयड 7.0 पर चलता है और इसमें एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में एक 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है।
कैमरे की बात करें तो ए7 में अपर्चर एफ/2.0, पीडीएएफ और डुअल-टोन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट की बात करें तो फोन हैंडसेट में फ्रंट फ्लैश और 84-डिग्री वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट और एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। फोन का वज़न 163 ग्राम है और डाइमेंशन 153x77x9 मिलीमीटर है। अल्काटेल ए7 मेटैलिक ब्लैक और मेटैलिक गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।