Acer स्मार्टफोन होने जा रहे 15 अप्रैल को लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Acer जल्द ही भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन 15 अप्रैल को पेश करने जा रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Acer जल्द ही भारत में नए स्मार्टफोन 15 अप्रैल को पेश करने जा रहा है।
  • Acer स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बेचा जाएगा।
  • इंडकल टेक्नोलॉजीज के जरिए Acer नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Acer स्मार्टफोन होने जा रहे 15 अप्रैल को लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Acer स्मार्टफोन में बड़े कैमरा डेको हैं।

Photo Credit: Amazon

Acer जल्द ही भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन 15 अप्रैल को पेश करने जा रहा है। पहले स्मार्टफोन 25 मार्च को लॉन्च होने वाले थे, लेकिन कुछ वजहों से लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया था। कंपनी ने कहा कि यह गेम-चेंजर होने जा रहा है, लेकिन कोई अन्य जानकारी प्रदान नहीं की गई। टीजर में बड़े कैमरा डेको के साथ द नेक्स्ट होराइजन स्मार्टफोन लिखा है। आइए Acer के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

लॉन्च के बाद आगामी Acer स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बेचा जाएगा और टीजर पेज पर कोई खास जानकारी नहीं दी गई है और यह सामान्य है। बीते साल Indkal टेक्नोलॉजीज ने एसर इनकॉर्पोरेटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, जिसमें भारत में एसर-ब्रांडेड स्मार्टफोन के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन किया जाएगा।

टीजर में कहा गया है कि भारत में इंडकल टेक्नोलॉजीज के जरिए Acer नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। उस समय कंपनी ने कहा था कि Acer स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार से 50 हजार रुपये के बीच होगी। कहा गया है कि इसका उद्देश्य भारतीय ग्राहकों के लिए प्रीमियम क्वालिटी वाले प्रोडक्ट लॉन्च करना है, जिसमें दमदार स्पेसिफिकेशंस, बेहतरीन हार्डवेयर और एडवांस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी शामिल हैं। अगले मंगलवार को वर्चुअल लॉन्च इवेंट में सभी जानकारी मिलने की उम्मीद है।


Acerone Liquid S162E4 Specifications


Acerone ने हाल ही में Acerone Liquid S162E4 और Liquid S272E4 स्मार्टफोन ऑनलाइन लिस्ट किए थे। Acerone Liquid S162E4 भारत में Acerpure की वेबसाइट पर लिस्ट है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 165.4 मिमी, चौड़ाई 76.9 मिमी, मोटाई 8.95 मिमी और वजन 179 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Acer Smartphone, Acer, Acer Mobile
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »