Huawei Nova 6 और Nova 6 5G को 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर Huawei के इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। हुवावे की नोवा 6 सीरीज को चीन में लॉन्च किया जाना है। अभी कुछ दिन पहले वीबो पर नोवा 6 की वास्तविक तस्वीरें भी सामने आई थीं। ताजा लीक के मुताबिक, हुवावे नोवा 6 में किरिन 990 प्रोसेसर होगा। दूसरी तरफ, हुवावे नोवा 6 5जी में भी किरिन 990 प्रोसेसर होगा, लेकिन 5जी सपोर्ट के लिए Balong 5000 5G मॉडम के साथ आएगा।
Huawei Nova 6 specifications (expected)
हुवावे नोवा 6 में 6.57 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि इसमें होल-पंच डिस्प्ले होगा। किनारे पर बेज़ल बेहद ही पतले होंगे। लेकिन चिन का बॉर्डर चौड़ा होगा। अब बात कैमरे की। हुवावे नोवा 6 में फोटो और वीडियो कैपचर करने के लिए 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, इसे 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स से मदद मिलेगी। पुरानी रिपोर्ट में हुवावे नोवा 6 में चार रियर कैमरे होने की जानकारी मिली थी। ऐसे में हम अभी इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे। स्मार्टफोन में आगे की तरफ दो कैमरे होंगे। यहां पर 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए जाएंगे।
Huawei Nova 6 में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने का दावा है। इसका वज़न 197 ग्राम होगा और डाइमेंशन 162.6 x 75.7 x 8.56 मिलीमीटर। इसके अतिरिक्त फोन में 4100 एमएएच बैटरी और 40 वॉट सुपरचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग होने की जानकारी मिली है।
Huawei Nove 6 5G specifications (expected)
हुवावे नोवा 6 5जी स्मार्टफोन में भी 6.57 इंच डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। यह भी होल-पंच डिजाइन और 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। नोवा 6 5जी के रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप नोवा 6 वाले ही होंगे। हुवावे नोवा 6 5जी में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के दो विकल्प होंगे। इसके अतिरिक्त बैटरी 4,200 एमएएच की होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।