OnePlus यूरोप और भारत में OnePlus Nord 2T को 19 मई को ऑफिशियल लॉन्च करने के लिए तैयार है। Winfuture.de की एक नई रिपोर्ट में OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशन, फोटो और कीमत का खुलासा किया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus Nord 2T के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
OnePlus Nord 2T में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन Full HD+ है और रिफ्रेश रेट 90Hz है और गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन मिलता है। इस डिस्प्ले में 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 सेल्फी कैमरा के साथ पंच होल मिलेगा।
रियर कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लैंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रॉम कैमरा दिया जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल Android 12 OS पर बेस्ड OxygenOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Dimensity 1300 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB या 12GB RAM के साथ 128GB या 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी दिया जा सकता है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
OnePlus Nord 2T की अनुमानित कीमत
कीमत की बात की जाए तो यूरोप में OnePlus Nord 2T की कीमत 399 यूरो यानी कि 32,549 रुपये होगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Nord CE 2 Lite को 299 यूरो यानी कि 24,383 रुपये की कीमत के साथ नॉर्ड 2T के साथ पेश किया जाएगा। यूरोप में होने वाले लॉन्च इवेंट में Nord Buds TWS ईयरबड्स भी पेश किया जाएगा, जिन्हें हाल ही में भारत में पेश किया गया था।