5 पावर बैंक: जो आपके बजट में भी आएंगे और जेब में भी!

हम परफॉर्मेंस के आधार पर इन पावर बैंक को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं। आपकी जेब के स्पेस और बजट के बीच बेहतर तालमेल जैसे बिंदुओं को हमने आधार बनाया है। आइए जानें ऐसे पावर बैंक के बारे में जो आपके बजट में भी समायेंगे और जेब में भी...

5 पावर बैंक: जो आपके बजट में भी आएंगे और जेब में भी!
ख़ास बातें
  • भारत में पावर बैंक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है
  • अब यह डिमांड 10000-15000 एमएएच तक पहुंच गई है
  • हम परफॉर्मेंस के आधार पर इन पावर बैंक को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं
विज्ञापन
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जितनी अहमियत एक बेहतर स्मार्टफोन की है, उतना ही जरूरी हो गया है उसे फुल चार्ज रखना। रोज़ाना ऑफिस आना-जाना हो या लंबी दूरी की यात्राएं, स्मार्टफोन की बैटरी को अगर किसी डिवाइस ने संभाला है, तो वो है पावर बैंक। कई रिपोर्ट में लगातार कहा गया है कि भारत में पावर बैंक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। एक या दो साल पहले जहां यूजर कम पावर वाले 5000 एमएएच तक के पावर बैंक लेना पसंद करते थे, वहीं अब यह डिमांड 10000-15000 एमएएच तक पहुंच गई है। शायद यही वजह है कि शाओमी और इंटेक्स जैसी कंपनियां हर तिमाही में नया पावर बैंक लेकर आ रही हैं।

आज बाज़ार में पावर बैंक के लिए शाओमी, पोर्ट्रोनिक्स, पेबल, क्रोमा और इंटेक्स जैसी कंपनियों के भरपूर विकल्प हैं, लेकिन क्या आप एक भारी-भरकम, आड़े-तिरछे आकार का मोटा पावर बैंक रखने से परेशान हैं? मोटे और बेडौल आकार वाले पावर बैंक रखने से बेहतर है उन पावर बैंकों की तरफ रुख किया जाए, जो स्लिम और स्लीक डिजाइन वाले हैं और जेब में आपके फोन जितनी ही जगह लेते हैं। इन्हें आप या तो फोन के साथ एक ही पॉकेट में या फिर किसी दूसरी पॉकेट में आसानी से साथ रखकर रोज़मर्रा की यात्राएं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि हम परफॉर्मेंस के आधार पर इन पावर बैंक को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं। आपकी जेब के स्पेस और बजट के बीच बेहतर तालमेल जैसे बिंदुओं को हमने आधार बनाया है। आइए जानें ऐसे पावर बैंक के बारे में जो आपके बजट में भी समायेंगे और जेब में भी...  

Karbonn Polymer 5 (5000 एमएएच, कीमत 999 रुपये)
 
karbonn polymer 5

दूर से देखने पर यह पावर बैंक किसी कार्ड वॉलेट जैसा दिखता है। 5000 एमएएच की क्षमता वाले इस पावर बैंक में लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। इसमें ऊपर की तरफ माइक्रो और मिनी कनेक्टर दिए गए हैं। स्लिम लुक वाला यह पावर बैंक हाथ में पूरी तरह फिट बैठता है। इतना ही नहीं, इसमें टच सेंसर जैसा यूनिक फीचर भी है, जिसे आप उंगली से आसानी से ऑन/ ऑफ कर पाएंगे। यह 127 मिलीमीटर लंबा और 65 मिलीमीटर चौड़ा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 999 रुपये है। यूजर ने इस पावर बैंक को यहां 4.2 रेटिंग के साथ-साथ काफी बेहतर रिव्यू दिए हैं।

Lenovo PB410 Silver (5000 एमएएच, कीमत 1,450 रुपये)
 
lenovo power bank

5000 एमएएच की क्षमता के साथ लेनोवो का यह पावर बैंक स्लिम लुक वाला है। इस पावरबैंक में एक खास प्रोटेक्शन फीचर भी है, जो आपके स्मार्टफोन को ओवरचार्ज होने से पैदा होने वाले खतरों से बचाएगा। कम वज़न वाले इस पावर बैंक को साथ लेकर आप आराम से यात्रा कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से आप इसे 1,450 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके साथ 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी। यूजर ने इसके रिव्यू में खास तौर से कम वज़न और बेहतर आकार की तारीफ की है।

Mi PLM02ZM (10000 एमएएच, कीमत 1,099 रुपये)
 
mi power bank

लीथियम पॉलीमर के दम पर शाओमी ये दावा करती है कि यह आपकी डिवाइस को कम समय में बेहतर चार्जिंग देगा। 218 ग्राम वज़नी व 14.1 मिलीमीटर मोटा, यह पावरबैंक जेब में लगभग एक फोन जितनी ही जगह लेता है। इसे आपको अलग से हाथ में पकड़ने या कैरीबैग रखने की जरूरत महसूस नहीं होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर आप इसे 6 महीने की वारंटी के साथ 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं।

Intex IT-PBA 10K (10000 एमएएच, कीमत 1,199 रुपये)
 
intex power bank

240 ग्राम वज़नी और 15 मिलीमीटर मोटा यह पावर बैंक 10000 एमएएच की क्षमता रखता है। इसमें भी लीथियम पॉलीमर बैटरी इस्तेमाल की गई है। 1 साल की वारंटी और 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आने वाले इस पावर बैंक की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 1,199 रुपये है। इसकी लंबाई 150 मिलीमीटर और चौड़ाई 72 मिलीमीटर है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से जेब में डालकर रख सकते हैं।

Portronics POR-694 POR-694 Power Wallet (10000 एमएएच, कीमत 1,329 रुपये)
 
portronics

10000 एमएएच वाला यह पावर बैंक 160 मिलीमीटर लंबा और 13.65 मिलीमीटर चौड़ा है। इसका कुल वज़न 235 ग्राम है। बनावट की वजह से यह आपकी जेब में एक फोन जितनी जगह लेगा और सफर के दौरान आपको इसे रखने में कोई खास दिक्कत नहीं आएगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आप इसे 1 साल की वारंटी के साथ 1,329 रुपये में खरीद सकते हैं।  

हमारे सुझाए गए पावर बैंक के अलावा भी आप इस कैटेगरी में वेयोन, वीवान, पोव रेस और आई-बॉल जैसी कंपनियों के पावर बैंक खरीद सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , Mobile, Smartphone, Power Bank
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस घटकर 93,000 डॉलर 
  2. Apple ने चैरिटी प्रोग्राम में गड़बड़ी करने पर कई भारतीय वर्कर्स को किया टर्मिनेट
  3. Mahindra की इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी
  4. Nothing Phone (2a) पर मिल रहा है धांसू ऑफर! ऐसे पाएं Rs 2 हजार का फ्लैट डिस्काउंट
  5. Apple का धमाका: अप्रैल 2025 में लॉन्च होगा iPhone SE 4 और iPad 11, दमदार फीचर्स के साथ किफायती विकल्प
  6. Asus ZenBook A14 लैपटॉप 32GB रैम, Snapdragon चिप, 14-इंच OLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  7. 6GB रैम, 5,000mAh बैटरी वाले Realme P1 5G को खरीदें Rs 2 हजार सस्ता, यहां मिलेगी डील
  8. Panasonic ने CES 2025 में पेश किए Z95B सीरीज, W95B सीरीज और W70B सीरीज स्मार्ट टीवी
  9. Lenovo Yoga Slim 9i: डिस्प्ले के अंदर कैमरा वाला दुनिया का पहला लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  10. AI के इस्तेमाल में आगे हैं भारतीय कंपनियां, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »