5 पावर बैंक: जो आपके बजट में भी आएंगे और जेब में भी!

हम परफॉर्मेंस के आधार पर इन पावर बैंक को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं। आपकी जेब के स्पेस और बजट के बीच बेहतर तालमेल जैसे बिंदुओं को हमने आधार बनाया है। आइए जानें ऐसे पावर बैंक के बारे में जो आपके बजट में भी समायेंगे और जेब में भी...

विज्ञापन
Mayank Dixit, अपडेटेड: 19 जनवरी 2018 13:50 IST
ख़ास बातें
  • भारत में पावर बैंक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है
  • अब यह डिमांड 10000-15000 एमएएच तक पहुंच गई है
  • हम परफॉर्मेंस के आधार पर इन पावर बैंक को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जितनी अहमियत एक बेहतर स्मार्टफोन की है, उतना ही जरूरी हो गया है उसे फुल चार्ज रखना। रोज़ाना ऑफिस आना-जाना हो या लंबी दूरी की यात्राएं, स्मार्टफोन की बैटरी को अगर किसी डिवाइस ने संभाला है, तो वो है पावर बैंक। कई रिपोर्ट में लगातार कहा गया है कि भारत में पावर बैंक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। एक या दो साल पहले जहां यूजर कम पावर वाले 5000 एमएएच तक के पावर बैंक लेना पसंद करते थे, वहीं अब यह डिमांड 10000-15000 एमएएच तक पहुंच गई है। शायद यही वजह है कि शाओमी और इंटेक्स जैसी कंपनियां हर तिमाही में नया पावर बैंक लेकर आ रही हैं।

आज बाज़ार में पावर बैंक के लिए शाओमी, पोर्ट्रोनिक्स, पेबल, क्रोमा और इंटेक्स जैसी कंपनियों के भरपूर विकल्प हैं, लेकिन क्या आप एक भारी-भरकम, आड़े-तिरछे आकार का मोटा पावर बैंक रखने से परेशान हैं? मोटे और बेडौल आकार वाले पावर बैंक रखने से बेहतर है उन पावर बैंकों की तरफ रुख किया जाए, जो स्लिम और स्लीक डिजाइन वाले हैं और जेब में आपके फोन जितनी ही जगह लेते हैं। इन्हें आप या तो फोन के साथ एक ही पॉकेट में या फिर किसी दूसरी पॉकेट में आसानी से साथ रखकर रोज़मर्रा की यात्राएं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि हम परफॉर्मेंस के आधार पर इन पावर बैंक को खरीदने की सलाह नहीं दे रहे हैं। आपकी जेब के स्पेस और बजट के बीच बेहतर तालमेल जैसे बिंदुओं को हमने आधार बनाया है। आइए जानें ऐसे पावर बैंक के बारे में जो आपके बजट में भी समायेंगे और जेब में भी...  

Karbonn Polymer 5 (5000 एमएएच, कीमत 999 रुपये)
 

दूर से देखने पर यह पावर बैंक किसी कार्ड वॉलेट जैसा दिखता है। 5000 एमएएच की क्षमता वाले इस पावर बैंक में लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। इसमें ऊपर की तरफ माइक्रो और मिनी कनेक्टर दिए गए हैं। स्लिम लुक वाला यह पावर बैंक हाथ में पूरी तरह फिट बैठता है। इतना ही नहीं, इसमें टच सेंसर जैसा यूनिक फीचर भी है, जिसे आप उंगली से आसानी से ऑन/ ऑफ कर पाएंगे। यह 127 मिलीमीटर लंबा और 65 मिलीमीटर चौड़ा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 999 रुपये है। यूजर ने इस पावर बैंक को यहां 4.2 रेटिंग के साथ-साथ काफी बेहतर रिव्यू दिए हैं।
Advertisement

Lenovo PB410 Silver (5000 एमएएच, कीमत 1,450 रुपये)
 

5000 एमएएच की क्षमता के साथ लेनोवो का यह पावर बैंक स्लिम लुक वाला है। इस पावरबैंक में एक खास प्रोटेक्शन फीचर भी है, जो आपके स्मार्टफोन को ओवरचार्ज होने से पैदा होने वाले खतरों से बचाएगा। कम वज़न वाले इस पावर बैंक को साथ लेकर आप आराम से यात्रा कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से आप इसे 1,450 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके साथ 1 साल की वारंटी भी आपको मिलेगी। यूजर ने इसके रिव्यू में खास तौर से कम वज़न और बेहतर आकार की तारीफ की है।
Advertisement

Mi PLM02ZM (10000 एमएएच, कीमत 1,099 रुपये)
Advertisement
 

लीथियम पॉलीमर के दम पर शाओमी ये दावा करती है कि यह आपकी डिवाइस को कम समय में बेहतर चार्जिंग देगा। 218 ग्राम वज़नी व 14.1 मिलीमीटर मोटा, यह पावरबैंक जेब में लगभग एक फोन जितनी ही जगह लेता है। इसे आपको अलग से हाथ में पकड़ने या कैरीबैग रखने की जरूरत महसूस नहीं होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर आप इसे 6 महीने की वारंटी के साथ 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं।

Intex IT-PBA 10K (10000 एमएएच, कीमत 1,199 रुपये)
Advertisement
 

240 ग्राम वज़नी और 15 मिलीमीटर मोटा यह पावर बैंक 10000 एमएएच की क्षमता रखता है। इसमें भी लीथियम पॉलीमर बैटरी इस्तेमाल की गई है। 1 साल की वारंटी और 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आने वाले इस पावर बैंक की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 1,199 रुपये है। इसकी लंबाई 150 मिलीमीटर और चौड़ाई 72 मिलीमीटर है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से जेब में डालकर रख सकते हैं।

Portronics POR-694 POR-694 Power Wallet (10000 एमएएच, कीमत 1,329 रुपये)
 

10000 एमएएच वाला यह पावर बैंक 160 मिलीमीटर लंबा और 13.65 मिलीमीटर चौड़ा है। इसका कुल वज़न 235 ग्राम है। बनावट की वजह से यह आपकी जेब में एक फोन जितनी जगह लेगा और सफर के दौरान आपको इसे रखने में कोई खास दिक्कत नहीं आएगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आप इसे 1 साल की वारंटी के साथ 1,329 रुपये में खरीद सकते हैं।  

हमारे सुझाए गए पावर बैंक के अलावा भी आप इस कैटेगरी में वेयोन, वीवान, पोव रेस और आई-बॉल जैसी कंपनियों के पावर बैंक खरीद सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Mobile, Smartphone, Power Bank
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. 6300mAh बैटरी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन हुआ 6200 से भी सस्ता, देखें पूरा ऑफर
  3. 55, 43, 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ Cellecor QLED Smart TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. Best Apps for Air Travel in India: हवाई यात्रा कर रहे हैं? ये काम के ऐप्स फोन में रखना न भूलें
  5. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं चलाते इंटरनेट! बताया था हैरान करने वाला अमेरिकी कनेक्शन
  6. OnePlus 15R में मिल सकता है 12GB तक RAM, जल्द होगा भारत में लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के वीडियो कॉलिंग ऐप FaceTime को रूस ने किया ब्लॉक, जानें वजह
  2. Xiaomi की भी ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी, सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  3. Nothing Phone 3a Lite सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते में खरीदने का मौका
  4. OnePlus 15R में मिल सकता है 12GB तक RAM, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  5. Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
  6. 80 प्रतिशत नौकरियों पर लटक रही तलवार! AI एक्सपर्ट का डराने वाला बयान
  7. Cloudflare Outage: Groww, Canva, BookMyShow के साथ ठप्प पड़े कई ऐप्स और वेबसाइट्स!
  8. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं चलाते इंटरनेट! बताया था हैरान करने वाला अमेरिकी कनेक्शन
  10. करोड़ों Android फोन्स खतरे में! चुटकी में हो सकते हैं हैक, Google ने जारी किया अपडेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.