आइडल 4 प्रो लॉन्च करने के बाद, अल्काटेल ने अब यू5 एचडी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अल्काटेल यू5 एचडी की सबसे अहम ख़ासियत में एंड्रॉयड नूगा और सेल्फी फ्लैश जैसे फ़ीचर शामिल हैं।
Alcatel U5 HD स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
अल्काटेल यू5 एचडी में एक पैटर्नयुक्त रियर व सिंगल कैमरा है। आगे की तरफ़ फोन में कैपेसिटिव बटन और दांयीं तरफ़ वॉल्यूम व पावर बटन दिए गए हैं। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। अल्काटेल यू5एचडी इसी साल फरवरी में एमडब्ल्यूसी में लॉन्च हुए
अल्काटेल यू5 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट है।
(टेक्नोलॉजी की दुनिया के वीडियो का नया ठिकाना। आ गया है गैजेट्स 360 हिंदी का अपना यूट्यूब पेज। सब्सक्राइब करें)स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, अल्काटेल यू5 एचडी स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा पर चलता है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट मौज़ूद है। फोन में एक 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले और मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर व 1 जीबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अल्काटेल यू5 एचडी में ऑटोफोकस व एलईडी फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। स्मार्टफोन में एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व एलईडी फ्लैश है। कैमरे में एचडीआर, ईआईएस, इंस्टेंट कोलाज, फेस मास्क, फेस शो, सेल्फी एलब्म और फेस ब्यूटी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2200 एमएएच की बैटरी है जिसके 4 घंटे तक का टॉक टाइम व 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट करता है।