ऐसा शायद ही कोई हो जो YouTube पर वीडियो ना देखता हो और ज्यादातर लोग यूट्यूब से होने वाली कमाई से भी अवगत हैं। साल 2018 का अंतिम माह चल रहा है ऐसे में अमेरिकन बिजनेस मैगजिन फोर्ब्स ने हाल ही में 2018 में विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले YouTube स्टार्स की एक सूचि को जारी किया है। आपको यह जानकर हैरत होगी कि इस लिस्ट में सबसे टॉप पर एक सात वर्षीय बच्चे का नाम शुमार है। इस बच्चे का नाम रेयान है। Ryan खिलौने का रिव्यू करता है।
बच्चा के YouTube चैनल का नाम है Ryan ToysReview। 1 जून 2017 से 1 जून 2018 तक यानी 12 महीने में रेयान ने कुल 22 डॉलर मिलियन (तकरीबन 154.84 करोड़ रुपये) की कमाई है।
फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 लिस्ट में रेयान के यूट्यूब चैनल ने 11 डॉलर मिलियन की कमाई की थी। सूचि में मौजूद टॉप 10 यूट्यूब स्टार्स की कुल कमाई 180.5 मिलियन डॉलर (लगभग 1,270.26 करोड़ रुपये) है। खबर लिखते समय तक रेयान के YouTube चैनल पर 17,317,098 सब्सक्राइबर थे।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 YouTubers
1) Ryan ToysReview: 22 मिलियन डॉलर (लगभग 154.84 करोड़ रुपये)
2) Jake Paul: 21.5 मिलियन डॉलर (लगभग 151.32 करोड़ रुपये)
3) Dude Perfect: 20 मिलियन डॉलर (लगभग 140.74 करोड़ रुपये)
4) DanTDM: 18.5 मिलियन डॉलर (लगभग 130.21 करोड़ रुपये)
5) Jeffree Star: 18 मिलियन डॉलर (लगभग 126.67 करोड़ रुपये)
6) Markiplier: 17.5 मिलियन डॉलर (लगभग 123.15 करोड़ रुपये)
7) Vanoss Gaming: 17 मिलियन डॉलर (लगभग 119.63 करोड़ रुपये)
8) Jacksepticeye: 16 मिलियन डॉलर (लगभगt 112.61 करोड़ रुपये)
9) PewDiePie: 15.5 मिलियन डॉलर (लगभग 109 करोड़ रुपये)
10) Logan Paul: 14.5 मिलियन डॉलर (लगभग 102 करोड़ रुपये)