Xiaomi ने नई वॉशिंग मशीन की लॉन्च, दो ड्रम में अलग-अलग धो पाएंगे कपड़े, देखें फीचर्स

Xiaomi ने बाजार में Mijia Dual-Zone Washer Pro लॉन्च कर दिया है जो एक प्रीमियम स्मार्ट वॉशर-ड्रायर है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Xiaomi Mijia Dual-Zone Washer Pro में ब्लू ऑक्सीजन केयर वॉश सिस्टम है।
  • Xiaomi Mijia Dual-Zone Washer Pro में दो वाटर इनलेट और ड्रेनेज सिस्टम है।
  • Xiaomi Mijia Dual-Zone Washer Pro की कीमत 5,499 युआन (64,916 रुपये) है।
Xiaomi ने नई वॉशिंग मशीन की लॉन्च, दो ड्रम में अलग-अलग धो पाएंगे कपड़े, देखें फीचर्स

Xiaomi Mijia Dual-Zone Washer Pro में ब्लू ऑक्सीजन केयर वॉश सिस्टम है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi ने बाजार में Mijia Dual-Zone Washer Pro लॉन्च कर दिया है जो एक प्रीमियम स्मार्ट वॉशर-ड्रायर है। इसमें कॉम्पैक्ट 10 किलो फॉर्म फैक्टर में स्टैक्ड ड्यूल ड्रम डिजाइन है। इस मशीन में रेगुलर कपड़े धोने के लिए 10 किलो का मेन ड्रम और अंडरगारमेंट्स या स्पोर्ट्सवियर जैसे कपड़ों के लिए छोटा ड्रम शामिल है। यहां हम आपको Mijia Dual-Zone Washer Pro के फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Xiaomi Mijia Dual-Zone Washer Pro Price


Mijia Dual Zone Washer Pro की कीमत 5,499 युआन (लगभग 64,916 रुपये) है, जिसमें सब्सिडी वाली शुरुआती कीमत 4,399 युआन (लगभग 51,934 रुपये) है। यह मशीन 13 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।


Xiaomi Mijia Dual-Zone Washer Pro Specifications


Xiaomi Mijia Dual Zone Washer Pro में ब्लू ऑक्सीजन केयर वॉश सिस्टम दिया गया है जो कि कपड़े के रेशों में प्रवेश करने के लिए एक्टिव ऑक्सीजन का इस्तेमाल करता है, जिससे मिक्स्ड लोड में कलर ट्रांसफर को कम करते हुए पीलापन और दाग हटाने में मदद करती है। यह स्टीम स्टरलाइजेशन का भी सपोर्ट करता है जो 99.99% बैक्टीरिया, H1N1 और HPV-16 जैसे वायरस और एलर्जी को खत्म करता है। इसमें दोनों ड्रम मेडिकल-ग्रेड हाइजीन सर्टिफिकेशन से लैस हैं।

इस मशीन में ट्रिपल-रूट ऑटोमैटिक डिटर्जेंट डिस्पेंसिंग सिस्टम है जो इंटेलीजेंट तरीके से डिटर्जेंट, सॉफ्नर और इनरवियर क्लींजर को मापता है। वहीं कपड़े और लोड के आधार पर डोज को एडजेस्ट करता है। एक बार रिफिल करने पर यह एक महीने तक चलता है। वॉशर में Xiaomi का HyperOS भी है, जो AI पावर्ड लोड डिटेक्शन, एनवायरमेंटल सेंसिंग और वेदर एडेप्टिव वॉशिंग प्रोग्राम का सपोर्ट करता है।

यूनिट में दो वाटर इनलेट और ड्रेनेज सिस्टम हैं, जो दो टब के बीच गंदगी को रोकते हैं। यह एक एडवांस ड्यूल सस्पेंशन सिस्टम और एक एक्सीट्रिसिटी डिटेक्शन एल्गोरिथ्म के साथ एक DD इन्वर्टर मोटर से लैस है। इसमें 12 मिनट की क्विक वॉश, हाई-प्रेशर पेट हेयर रिमूवल और एक स्मार्ट फ्रेश एयर मोड है जो साइकिल चलाने के बाद कपड़े बेकार पड़े रहने पर अपने आप ऑन हो जाता है। वॉशर में दोनों ड्रम के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ एक वाइब्रेंट फुल-टच डिस्प्ले भी है और यह XiaoAI वॉयस कमांड, OTA अपडेट और AloT स्मार्ट होम कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »