Xiaomi ने Mijia लाइनअप के तहत एक नया बिजनेस बैकपैक लॉन्च किया है। नया Mijia Business Backpack स्टाइलिश डिजाइन और स्प्लैश प्रूफ फैबरिक के साथ आता है। इसमें कई पॉकिट्स मिलते हैं और साथ ही लैपटॉप पॉकेट में 15.6-इंच तक साइज तक का लैपटॉप रखा जा सकता है। बता दें कि Xiaomi ने हाल ही में चीन में Mijia Massage Gun और फ्लोर फैन जैसे कुछ प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी अपने लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है।
Xiaomi Mijia Business Backpack को चीन में लॉन्च किया गया है। नए बैकपैक की कीमत 249 युआन (लगभग 2,900 रुपये) है। गिज्मोचाइना के
अनुसार, प्रोडक्ट चीन के ई-कॉमर्स दिग्गज JD.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे ब्लैक और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। शाओमी भारत में अपने बैकपैक के कुछ मॉडल्स को पहले लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, Mijia Business Backpack के भारत आने को लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Mijia Business Backpack एक अकॉर्डियन स्ट्रक्चर के साथ एक मल्टी-जोन डिजाइन से लैस आता है, जो शॉक-एब्जॉर्बिंग पार्टिशन के साथ एक डेडिकेटेड लैपटॉप कंपार्टमेंट की पेशकश करता है। इसमें 15.6 इंच का लैपटॉप आराम से रखा जा सकता है। बड़ा साइज होने की वजह से इसमें बड़ी फाइल्स, फोल्डर और किताबों को भी अच्छे से रखा जा सकता है। इसके अंदर एक से ज्यादा पार्टिशन हैं और एक छोटी जाली वाली पॉकेट भी है, जिसमें वॉलेट, केबल और पेन जैसे छोटे ऑब्जेक्ट संभाल कर रखे जा सकते हैं।
हेडफोन, टिश्यू या ट्रैवल कार्ड जैसी बार-बार इस्तेमाल की जाने वाली चीजों तक क्विक एक्सेस के लिए इसमें एक सब-पॉकेट भी है। साइड में पनी की बोतल या छतरी रखने के लिए इलास्टिक से लैस पॉकेट्स हैं। बैकपैक को स्प्लैश-प्रूफ कपड़े से तैयार किया गया है, जो इसे खरोंच या छींटों से बचाने का काम करता है।
Xiaomi ने हाल ही में चीन में Mijia Massage Gun 3 मसाज टूल को भी
लॉन्च किया था। यह मसाज टूल एथलीट, फिटनेस लवर्स और मसल रिकवरी के लिए इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक पावरफुल और किफायती डिवाइस है।
इतना ही नहीं, कुछ समय पहले कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में
फ्लोर फैन भी लॉन्च किया था। मीजिया फैन 7-विंग ब्लेड डिजाइन के साथ आता है, जो कंपनी के दावे अनुसार, 25 क्यूबिक मीटर प्रति मिनट का मैक्सिमम एयर वॉल्यूम देने में मदद करता है। यह 18W Type-C मोबाइल पावर सप्लाई का इस्तेमाल करता है। Mijia का दावा है कि नया फ्लोर फैन शांत होने के साथ पावरफुल भी है।