Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mijia एयर कंडीशनर, कूलिंग के साथ हीटिंग भी देता है; जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mijia Air Conditioner 3HP को चीन में लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, वर्तमान में इसकी कीमत 4,299 युआन (लगभग 49,500 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 26 जून 2024 20:42 IST
ख़ास बातें
  • वर्तमान में इसकी कीमत 4,299 युआन (लगभग 49,500 रुपये) है
  • नया शाओमी एयर कंडीशनर Xiaomi Youpin पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध है
  • Mijia एयर कंडीशनर Xiao AI वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Mijia Air Conditioner 3HP कंपनी की एयर कंडीशनर लाइनअप में लेटेस्ट मॉडल है। इसकी खासियत पावर सेविंग क्षमताएं और  कूलिंग के साथ-साथ हीटिंग देना भी है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। नए एयर कंडीशनर को मोबाइल में ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि नया Mijia 3HP Air Conditioner 40 सकेंड में क्विक कूलिंग और 80-सेकंड में क्विक हीटिंग दे सकता है। ये सेल्फ-क्लीनिंग टेक्नोलॉजी के साथ ही आता है, जो एक बटन के साथ इनडोर के साथ-साथ आउटडोर यूनिट को क्लीन करने का काम करती है।

Xiaomi Mijia Air Conditioner 3HP को चीन में लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, वर्तमान में इसकी कीमत 4,299 युआन (लगभग 49,500 रुपये) है। नया शाओमी एयर कंडीशनर Xiaomi Youpin पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध है।

खासियतों पर आते हैं। नया एयर कंडीशनर 30 से 40 वर्ग मीटर तक के कमरों के लिए आदर्श है। मॉडल नेम में शामिल 3HP का मतलब यह है कि नया Mijia प्रोडक्ट 3-हॉर्सपावर का आउटपुट दे सकता है। यह वॉल-माउंटेड AC है, जिसमें एक आउटडोर यूनिट और एक इनडोर यूनिट होती है। इनडोर यूनिट को दीवार पर लगाया जा सकता है। इनडोर यूनिट में मैट व्हाइट फिनिश मिलती है फ्रंट में एक गोलाकार LED डिस्प्ले स्क्रीन भी है।

एयर कंडीशनर कूलिंग के साथ-साथ हीटिंग की सुविधा भी देता है। कंपनी का दावा है कि यह अपने आसपास के स्थान को 40-सेकंड की क्विक कूलिंग के साथ ठंडा कर सकता है, जबकि इसमें 80-सेकंड की क्विक हीटिंग का दावा भी किया गया है। एयर कंडीशनर में इन्वर्टर ड्राइव कंट्रोल तकनीक भी मिलती है, जो इसे -35 डिग्री सेल्सियस से 60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में प्रभावी ढंग से काम करने की अनुमति देता है।

एयर कंडीशनर में नॉइस-सेंसिटिव यूजर्स के लिए एक सेल्फ-डेवलप एयर डक्ट सिस्टम भी है, जो 30 से 40 डीबी (ए) तक के नॉइस लेवल के साथ शांत ऑपरेशन देने का दावा करता है। इनडोर यूनिट में एक स्मार्ट लाइट-सेंसिंग फंक्शन भी है, जो रात के समय डिस्प्ले ब्राइटनेस को खुद एडजस्ट करता है। इसमें इनडोर और आउटडोर दोनों यूनिट के लिए सेल्फ-क्लीनिंग फीचर मिलता है। बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए इसमें हाई-टेंप्रेचर ड्राय टेक्नोलॉजी मिलती है।
Advertisement

स्मार्ट फीचर्स की बात करें, तो Mijia एयर कंडीशनर Xiao AI वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है, जिससे आप वॉयस कमांड के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं। Mijia ऐप भी रिमोट कंट्रोल और ऑपरेशन संभालता है, जिससे यूजर्स सेटिंग्स एडजस्टकर सकते हैं और कहीं से भी एयर कंडीशनर के कई फीचर्स को एडजस्ट सकते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन मिल रहा ₹25000 सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज होगी 9 सितंबर को लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत, यहां जानें
  2. Realme 15T vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  3. Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन मिल रहा ₹25000 सस्ता
  4. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  5. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  6. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  7. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  8. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  9. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  10. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.