शाओमी का इरादा भारतीय बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने का है। चीनी स्मार्टफोन और टेक कंपनी शाओमी अब भारत में अपनी मी एयर प्यूरिफायर 2 लॉन्च करने के लिए तैयार है। शाओमी ने अपने पहले ईकोसिस्टम प्रोडक्ट के लिए 21 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इवेंट के लिए इनवाइट भेज दिए हैं।
शाओमी धीरे-धीरे भारत में मी ईकोसिस्टम को बढ़ावा दे रही है। कंपनी ने पिछले महीने भारत में शाओमी मी एयर प्यूरिफायर 2 को
भारत में लॉन्च करने की योजना के बारे में चर्चा की थी। लेकिन इसके लॉन्च की कोई तारीख और जानकारी नहीं दी थी। मी एयर प्यूरिफायर 2 पिछले मी एयर प्यूरिफायर का अपग्रेडेड वेरिएंट है। भारत में मी ईकोसिस्टम के तहत लॉन्च होने वाला यह पहला प्रोडक्ट होगा।
शाओमी के अनुसार, कंपनी ने
मी ईकोसिस्टम ब्रांड के लिए (कंपनी की तीन प्रोडक्ट कैटेगरी स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट रूटर) प्रोडक्ट डिजाइन और बनाने वाली 55 दूसरी कंपनियों में निवेश किया है। इनमें से 29 कंपनियां वो हैं जिनकी शुरुआत एक तरह से शाओमी ने ही की थी। शाओमी की सहयोगी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट होते हैं जिनमें से अधिकतर का अधिग्रहण शाओमी ने किया है और इनकी फंडिंग चीनी इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज़ शाओमी ही करती है।
मी प्यूरिफायर 2 भी बाकी मी ईकोसिस्टम प्रोडक्ट की तरह ही काम करेगा। और इसे शाओमी के एक अलग ऐप और शाओमी स्मार्टफोन द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।
मीडिया इनवाइट की बात करें तो शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने बुधवार को
एक ट्वीट में प्रोडक्ट लॉन्च के बारे में बताया, ''ताजी हवा में ली जाने वाली हर सांस महत्वपूर्ण है। मी एयर प्यूरिफायर 2 को देश में लॉन्च किया जाना है। इसके अलावा उन्होंने इसी दिन शाओमी के
यूट्यूब चैनल पर 12 बजे दोपहर से लाइव स्ट्रीमिंग की बात भी कही।''
बात करें मी प्यूरिफायर 2 की तो यह एक ए4 पेपर साइज़ के बराबर है। और इसमें ट्रिपल फिल्टर प्रोटेक्शन फ़ीचर है। कंपनी का दावा है कि मी एयर प्यूरिफायर 2 में 406 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा तक क्लीन एयर डिलावरी रेट दिया गया है। यह 48 स्क्वायर मीटर का एरिया कवर कर सकता है। यह प्यूरिफायर वाई-फाई (802.11 एन) इनेबल्ड है और यह आपके घर के वाई-फाई से कनेक्ट हो सकता है।