महंगे पेट्रोल-डीजल के जमाने में अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसी कार तैयार हो गई है, जो प्लास्टिक कचरे से बने ईंधन से चलती है, यकीनन यह दिलचस्प लगेगा। इटली की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बर्टोन (Bertone) ने एक नई 'हाइपरकार' का खुलासा किया है, जो प्लास्टिक कचरे से बने फ्यूल से चलती है। कार का नाम बर्टोन जीबी110 (Bertone GB110) है। हालांकि यह कार हर किसी के लिए नहीं होगी। कंपनी ने सिर्फ 33 गाड़ियों का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1912 में इटली के ऑटोमोबाइल डिजाइनर गियोवन्नी बर्टोन ने बर्टोन की स्थापना की थी। साल 2014 में कंपनी दिवालिया हो गई। इसी साल दो भाइयों- मौरो और जीन-फ्रैंक रिक्की ने इस ब्रैंड के राइट्स हासिल किए। दोनों मिलकर कंपनी को दोबारा खड़ा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत GB110 से हुई है।
बर्टोन ने कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी की 110वीं एनवर्सरी पर इस कार के 33 लिमिटेड एडिशन की जानकारी दी गई है। इन्हें 2024 में डिलिवर किया जाएगा। Bertone GB110 का डिजाइन लुभाता है। इसे तैयार करते समय कंपनी ने 50 और 70 के दशक की अपनी गाड़ियों को ध्यान में रखा और उस जमाने की सॉफ्ट राउंड लाइन्स और शार्प एजेज को इसमें समाहित करने की कोशिश की गई।
कंपनी का दावा है कि GB110 पहली ऐसी हाई-परफॉर्मेंस कार है, जो प्लास्टिक कचरे से बने ईंधन से चलती है। इस फ्यूल का पेटेंट सिलेक्ट फ्यूल (Select Fuel) के पास है। वही इस ईंधन को तैयार करती है। GB110 कार के लिए बर्टोन और सिलेक्ट फ्यूल ने पार्टनरशिप भी की है।
कंपनी का कहना है कि उसके फ्यूल को हर तहर के ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी यह फ्यूल जीबी110 के अलावा बाकी कारों और गाड़ियों को भी पावर दे सकता है। बात करें जीबी110 के फीचर्स की, तो GB110 में सात-स्पीड गियरबॉक्स है और यह 2.79 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसकी टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। यह कार सिर्फ उन लोगों के हाथ आएगी जो किस्मत के धनी हैं। कंपनी सिर्फ 33 यूनिट्स तैयार कर रही है। जो लोग इस कार को खरीदना चाहते हैं, उन्हें कंपनी की वेबसाइट पर साइन अप करना होगा।