Traffic Rules: पीली बत्ती जंप करने से क्या होता है चालान? जानें येलो लाइट के सभी नियम

हमने आपके लिए यहां उन सभी पॉइंट्स को कवर किया है, जो ट्रैफिक सिग्नल की पीली लाइट को लेकर आपकी सभी दुविधाओं का हल करने वाले हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 30 नवंबर 2022 16:29 IST
ख़ास बातें
  • सिग्नल में मौजूद पीली बत्ति का मतलब रुकने के लिए तैयार होना होता है
  • हालांकि, यहां कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है
  • जरूरी नहीं कि आपको पीली लाइट में हर हाल में रुकना होगा

यदि आप सिग्नल से 100 फीट या उससे कम दूरी पर हैं, तो आपको जंक्शन से पहले नहीं रुकना है

ट्रैफिक नियमों की जानकारी लगभग सभी नागरिकों को होती है। इनमें से कुछ नियम ट्रैफिक सिग्नल को लेकर होते हैं, जो हमें बचपन से पढ़ाए और समझाए जाते हैं। यदि आपको कोई ट्रैफिक सिग्नल के बारे में पूछता है, तो आप बिना सेकंड गंवाए सीधा जवाब दे सकते हैं कि ट्रैफिक सिग्नल में लाल, पीली और हरी लाइट होती है, जिनका मतलब क्रमश: ठहरो, देखो और चलो होता है। लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि ज्यादातर लोगों को येलो लाइट के बारे में आज भी उलझन रहती है। यदि आप ट्रैफिक सिग्नल के बेहद करीब हैं, तो आपको क्या करना चाहिए? रफ्तार कम करना, रुकना या सिग्नल को तुरंत क्रॉस करना आदि कई तरीके हैं, जो लोग अपनी सुविधा अनुसार अपनाते हैं, लेकिन साथ ही डरते भी हैं कि कहीं किसी गलती से उनका चालान न हो जाए। ऐसे में हमने आपके लिए यहां उन सभी पॉइंट्स को कवर किया है, जो ट्रैफिक सिग्नल की पीली लाइट को लेकर आपकी सभी दुविधाओं का हल करने वाले हैं।
 

लाइट के पीला होने पर क्या करना चाहिए?

सबसे पहला और अहम सवाल यह है कि यदि लाइट पीली हो जाती है, तो आपको सबसे पहले किस पहलू पर ध्यान देना है। लाइट के येलो होते ही आपको अपने वाहन को रोकना होता है। अब आप कहेंगे कि यह तो आपको भी पता था, लेकिन यहां कुछ बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। यूं तो पीली बत्ती का उद्देश्य सड़क पर सामने से आ रहे वाहन मालिकों को चेतावनी देना होता है कि बत्ती लाल होने वाली है और उन्हें अपने वाहन को रोकने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। हालांकि, ध्यान रखने वाली बात ये है कि वाहन को रोकने के लिए उन्हें सिग्नल से थोड़ी दूरी पर होना चाहिए, जिससे वे अपने वाहन को धीरे-धीरे गती धीमी करते हुए रोक सके। यदि सिग्नल से दूरी कम है, तो यहां पॉइंट्स ऑफ नो रिटर्न की बात आ जाती है। अब ये क्या है? चलिए जानते हैं।
 

पॉइंट ऑफ नो रिटर्न

एक सामान्य नियम यह कहता है कि यदि आप "पॉइंट ऑफ नो रिटर्न" पर पहुंच गए हैं, मतलब आप सिग्नल से 100 फीट या उससे कम दूरी पर हैं, तो आपको जंक्शन से पहले नहीं रुकना है। इसके बजाय आपको सुरक्षित तरीके से अपनी वैध स्पीड लिमिट को बनाए रखते हुए और सभी दिशा में ट्रैफिक को देखते हुए सिग्नल को क्रॉस करना है।

कुल मिलाकर आपको हमेशा जिस रोड पर आप चल रहे हैं, उसकी स्पीड लिमिट को ध्यान में रखते हुए ड्राइविंग करनी चाहिए और यदि पीली बत्ती होती है, तो आपको अपनी कार को धीरे-धीरे रोकने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप पॉइंट ऑफ नो रिटर्न पर पहुंचते हैं, तो आपको सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सिग्नल को क्रॉस करना चाहिए। यदि आप पॉइंट ऑफ नो रिटर्न से सिग्नल को क्रॉस कर लेते हैं, तो आपका चालान नहीं होना चाहिए।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Traffic Signal, Traffic Signal Rules, Yellow Light Rules
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.