रिटेल कंपनी वालमार्ट (Walmart) ने कहा कि उसने भारत में अपने सभी 'कैश एंड कैरी' स्टोर का ऑनलाइन एकीकरण कर दिया है। कंपनी ने इसके तहत अपने सभी 20 स्टोर का ओमनी चैनल के जरिए ऑनलाइन एकीकरण किया है। आपको बता दें कि कंपनी भारत में 'बेस्ट प्राइस’ ब्रांड के नाम से स्टोर चलाती है।
ओमनी चैनल सिस्टम में Walmart के ‘कैश एंड कैरी’ स्टोर के मेंबर bestprice.in के जरिए कनेक्ट कर सकेंगे। कंपनी के बयान के मुताबिक, मेंबर यहां ऑनलाइन शॉपिंग भी कर पाएंगे। वर्चुअल ऑनलाइन स्टोर में कंपनी के रिटेल स्टोर की तरह अलग-अलग किस्म के प्रोडक्ट मौजूद होंगे। यहां ताजा फल और सब्जियां भी उपलब्ध होंगी।
Walmart India के अध्यक्ष और सीईओ कृश अय्यर ने कहा कि स्मार्टफोन व टैबलैट जैसे उपकरणों के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। कंपनी को अपने सदस्यों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
उन्होंने आगे कहा, ''ओमनी चैनल के जरिए हमारे सदस्यों के लिए शॉपिंग का शानदार अनुभव कंपनी के बिजनेस में बढ़ोतरी के नए रास्ते खोलेगा।''
कंपनी ने लखनऊ व हैदराबाद बेस्ट प्राइस स्टोर के मेंबर लिए बी2बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जुलाई 2014 में शुरू किया था। अब सभी 20 स्टोर इससे जोड़ दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कंपनी ने अक्टूबर 2014 में भारती इंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के साथ 6 साल पुरानी पार्टनरशिप खत्म करते हुए भारत में खुद ही अपने स्टोर चलाने का फैसला किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: