Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE, Watch 5 के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन, कलर्स का खुलासा, जानें सबकुछ

Vivo इस महीने के आखिर में चीन में अपने फ्लैगशिप Vivo X200s और Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Vivo Pad 5 Pro में 3.1K रेजॉल्यूशन वाली बड़ी 13 इंच की LCD डिस्प्ले होगी।
  • Vivo Pad SE एंट्री लेवल टैबलेट में 12.25 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी।
  • Vivo Watch 5 हेल्थ ट्रैकिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान कर सकता है।
Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE, Watch 5 के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन, कलर्स का खुलासा, जानें सबकुछ

Vivo Pad 5 Pro में 13 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है।

Photo Credit: Vivo

Vivo इस महीने के आखिर में चीन में अपने फ्लैगशिप Vivo X200s और Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इन प्रीमियम फोन के साथ ब्रांड ने अब तीन नए प्रोडक्ट Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE और Vivo Watch 5 के आगमन की पुष्टि की है। हालांकि, इन प्रोडक्ट की ऑफिशियल लॉन्च तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। इस पुष्टि के तुरंत बाद जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर आगामी टैबलेट और स्मार्टवॉच के बारे में खुलासा किया है। आइए Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE और Watch 5 के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Vivo Pad 5 Pro Specifications (Expected)


टिप्सटर के अनुसार, Vivo Pad 5 Pro एक फ्लैगशिप टैबलेट होने की उम्मीद है जिसमें 3.1K रेजॉल्यूशन वाली बड़ी 13 इंच की LCD डिस्प्ले और स्मूथ विजुअल के लिए हाई रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 12,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होने की संभावना है। उम्मीद है कि Vivo Pad 5 Pro को 4 कॉन्फिगरेशन 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB में पेश करेगा। यह फोन स्प्रिंग टाइड ब्लू, कोल्ड स्टार ग्रे, क्लाउड पिंक और लाइट फेदर व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ आएगा।


Vivo Pad SE Specifications (Expected)


Vivo Pad SE एक एंट्री-लेवल टैबलेट होगा जिसमें 12.25 इंच की एलसीडी डिस्प्ले होगी। Vivo उन यूजर्स के लिए एक स्पेशल सॉफ्ट लाइट स्क्रीन वेरिएंट भी पेश करने की उम्मीद कर रहा है जो आई फ्रेंडली डिस्प्ले पसंद करते हैं। फिलहाल इसके कैमरे, बैटरी साइज और चार्जिंग कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। डिवाइस 15W चार्जिंग का सपोर्ट करेगा और तीन कॉन्फिगरेशन 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में आएगा। टैबलेट ब्लू, टाइटेनियम और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।


Vivo Watch 5 Specifications (Expected)


Vivo जल्द ही Vivo Watch 5 को भी पेश करेगा। यह ब्रांड के ब्लू ओएस सिस्टम पर चलने की उम्मीद है। स्मार्टवॉच तीन फिनिश स्टाररी ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और लेदर बेल्ट से लैस प्रीमियम स्टेनलेस स्टील एडिशन में उपलब्ध होगा। यह वॉच बेहतर हेल्थ ट्रैकिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान करने की उम्मीद है। इन नए प्रोडक्ट के साथ Vivo अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ में टैबलेट और स्मार्टवॉच सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »