UPI सर्विस डाउन होने के बाद हुई दोबारा शुरू, PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे यूजर्स को बड़ी राहत

सर्विस में रुकावट दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुई थी।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 12 अप्रैल 2025 18:45 IST
ख़ास बातें
  • सर्विस में रुकावट दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुई थी।
  • कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर #upidown ट्रेंड करने लगा।
  • SBI, Google Pay, HDFC Bank और ICICI बैंकिंग की UPI सर्विस भी प्रभावित।

शनिवार को दोपहर के समय भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विसेज डाउन हो गईं।

UPI Down: शनिवार को दोपहर के समय भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विसेज डाउन हो गईं। सर्विस ठप पड़ जाने के कारण यूजर्स को पेमेंट करने में परेशानी होने लगी। इसी दौरान Phone pe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप यूजर्स को पेमेंट करने में असुविधा होने लगी। सोशल मीडिया पर भी लोग शिकायत करने लगे। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी इसकी जानकारी दी। हालांकि कुछ समय बाद यूपीआई की सर्विसेज फिर से शुरू हो गईं। 

आउटेज डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर से पता चला कि सर्विस में रुकावट दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुई थी। भारत में यूपीआई सर्विेस देने वाले कई ऐप्स जैसे Phone pe, Google Pay, Paytm आदि पर पेमेंट करने में यूजर्स को दिक्कत आने लगी। पेमेंट करने के दौरान यूजर्स जब QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर रहे थे तो प्रोसेस दिखा रहा था लेकिन ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने में 5 मिनट से भी ज्यादा का समय लग रहा था। 

काफी देर तक जब यह समस्या जारी रही तो लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर #upidown ट्रेंड करने लगा। हैशटैग का इस्तेमाल करके बहुत से यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में पोस्ट किया। Downdetector के पोर्टल के अनुसार, SBI, Google Pay, HDFC Bank और ICICI बैंकिंग की UPI सर्विस भी प्रभावित हुईं। बता दें कि UPI भारत में एक पॉपुलर पेमेंट सर्विस है। भारत में वर्तमान में चाय की दुकान पर चाय की पेमेंट से लेकर रेल का टिकट बुक करवाने तक में यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सर्विस का थोड़ी सी देर के लिए भी डाउन हो जाना लोगों के लिए आफत बन जाता है। 

ऐसा पहली बार नहीं है जब UPI सर्विस डाउन हुई है। बीते दिनों में भी इससे पहले दो बार यूपीआई सर्विसेज इसी तरह डाउन हो गई थीं। यूपीआई का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है। यह भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप किया गया एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। UPI तेज और सेफ तरीके से बैंक खातों के बीच पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. TVS Motor जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S, 150 किलोमीटर हो सकती है रेंज 
  2. 100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. TVS Motor जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S, 150 किलोमीटर हो सकती है रेंज 
  2. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
  3. Moto X70 Air लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, 12GB रैम, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
  4. 100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  5. Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
  6. ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
  7. OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत
  8. Lava Shark 2 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, Rs 7 हजार से कम में खरीदने का मौका
  9. गगनयान मिशन जल्द होगा टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार, ISRO ने दी जानकारी
  10. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.