अप्रैल में लॉन्च होंगी Mahindra XUV 300 facelift से लेकर Toyota Taisor, Tata Altroz Racer और Skoda Superb जैसी कारें

बाजार में Mahindra, Tata Motors और Toyota जैसी कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कार लॉन्च कर सकती हैं।

अप्रैल में लॉन्च होंगी Mahindra XUV 300 facelift से लेकर Toyota Taisor, Tata Altroz Racer और Skoda Superb जैसी कारें

Photo Credit: Mahindra

Mahindra XUV 300 facelift में पेट्रोल और डीजल इंजन होगा।

ख़ास बातें
  • Mahindra XUV 300 में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा।
  • Toyota Taisor में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा।
  • Tata Altroz Racer में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।
विज्ञापन
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बीते 3 महीने में कई लॉन्च हुए हैं और अप्रैल का महीना भी नए लॉन्च से भरपूर रहेगा। बाजार में Mahindra, Tata Motors और Toyota जैसी कई कार निर्माता कंपनियां अपनी कार लॉन्च कर सकती हैं। यहां हम आपको अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाली कारें


Mahindra XUV 300 facelift 
Mahindra ने हाल ही में Mahindra XUV 300 facelift के लिए बुकिंग शुरू की है और जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। SUV को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। XUV 300 में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा जो कि 115 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो कि 110 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट में 130 hp की पावर और 230 Nm टॉर्क वालाा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।

Toyota Taisor
Toyota Taisor बाजार में Maruti Suzuki Fronx का रीबेज वर्जन होगी। Taisor चौथी Maruti कार होगी जो कि TKM बनाएगी। Taisor में 1.0  लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में मैनुअल और AMT ऑटोमैटिक ऑप्शन होगा। 

Toyota Innova Hycross (नया वेरिएंट)
Toyota की एक और नई कार Toyota Innova Hycross GX(O) वेरिएंट है। यह नया GX(O) वेरिएंट नॉन-हाइब्रिड वर्जन के लिए उपलब्ध होगा। पहले, पेट्रोल हाईक्रॉस दो वेरिएंट्स G-SLF और GX में उपलब्ध थी। अब GX(O) को पेट्रोल Innova Hycross के नए टॉप-एंड वेरिएंट के तौर पर रखा जाएगा। कंपनी ने नए GX(O) को अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड  किया है। उम्मीद है कि यह अप्रैल 2024 में लॉन्च होगा।

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer इस लिस्ट में लॉन्च होने वाली अगली कार है। इस कार को पहली बार 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में और भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया था। Altroz Racer में दो मेन वेरिएंट मिलने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है।  Altroz Racer में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 120 hp की पावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और DCA गियरबॉक्स (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक) से लैस होगी। 

Skoda Superb 
Skoda Superb को अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। नई Superb को भारत में सीबीयू रूट के तहत लाया जाएगा। नई कार में फीचर्स में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कीमत की बात करें तो भारत में सीबीयू रूट के तहत आने पर 40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) होगी। Superb में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो कि 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 12 5G पर मिल रहा 14 हजार रुपये डिस्काउंट, खरीदने का तगड़ा मौका
  2. Realme GT 7 में होगी 7000mAh से बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी धांसू गेमिंग!
  3. Paytm, Google Pay UPI से पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, ये है कारण
  4. Samsung का यह फोन 4 बार फोल्ड होगा! डिटेल हुए लीक
  5. HTC Wildfire E7 सस्ता फोन 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, फुल स्पेसिफिकेशन लीक
  6. Samsung Galaxy Tab S10 FE, S10 FE+ हुए लॉन्च, 12GB रैम, 90Hz डिस्प्ले के साथ यह है कीमत
  7. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में चैम्पियन बनी Bajaj Auto
  8. I4C की मदद से धोखाधड़ी वाली इंटरनेशनल कॉल्स में हुई 97 प्रतिशत की कमी
  9. MG Motor की Windsor EV ने मार्च में बनाया सेल्स का रिकॉर्ड
  10. Garmin Vivoactive 6 स्मार्टवॉच 11 दिनों के बैटरी बैकअप, 80 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »