148 km रेंज वाले TVS iQube की बिक्री में 580% की जबरदस्त बढ़ोतरी, जानें इसमें ऐसा क्या है खास?

अगस्त 2022 में TVS द्वारा बेचे गए 3,15,539 टू-व्हीलर्स में मोटरलाइकिल, स्कूटर, ई-स्कूटर, मोपेड आदि शामिल हैं। यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो वर्तमान में TVS के बेड़े में केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर - TVS iQube शामिल है।

विज्ञापन
अपडेटेड: 1 सितंबर 2022 20:49 IST
ख़ास बातें
  • अगस्त 2022 में TVS ने कुल 3,15,539 वाहन बेचें
  • पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 649 ई-स्कूटर बेचे गए थे
  • ये आंकड़ा इस साल अगस्त में बढ़कर 4,418 यूनिट्स पर पहुंच गया

iQube ST सिंगल चार्ज में 148 किमी तक चलता है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अगस्त 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी ने अपने व्हीकल्स की बिक्री में कुल 14.82% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें दोपहिया और तिपहिया दोनों वाहन शामिल हैं। यदि केवल टू-व्हीलर्स की बात करें, तो अगस्त 2021 में कंपनी ने  2,74,313 यूनिट्स बेचे थे, जिसकी तुलना में अगस्त 2022 में कंपनी ने कुल 3,15,539 यूनिट्स बेचीं। साल-दर-साल (YoY) के हिसाब से टू-व्हीलर सेल्स में 15% की ग्रोथ दर्शाता है।

Rushlane के अनुसार, अगस्त 2022 में TVS द्वारा बेचे गए 3,15,539 टू-व्हीलर्स में मोटरलाइकिल, स्कूटर, ई-स्कूटर, मोपेड आदि शामिल हैं। यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो वर्तमान में TVS के बेड़े में केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर - TVS iQube शामिल है। जहां एक ओर पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 649 ई-स्कूटर बेचे थे। वहीं, इस साल अगस्त में ये आंकड़ा बढ़कर 4,418 यूनिट्स पर पहुंच गया है। साल-दर-साल के हिसाब से कंपनी की ई-स्कूटर सेल्स में 580% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, दूसरी ओर बीते कुछ महीनों में TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट बताती है कि जहां एक ओर जुलाई 2022 TVS ने 6,340 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे थे। वहीं, पिछले महीने 4,418 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई। ये कुल 1,922 यूनिट्स, या 30.32% की गिरावट होती है।

TVS इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में अच्छा परफॉर्म कर रही है। पिछले साल कंपनी ने इसमें 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब कंपनी इस साल भी इसमें इतनी ही राशि के निवेश की बात कही है। वर्तमान में कंपनी टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में शामिल है, लेकिन यह Okinawa, Hero Electric, Ola Electric, Ampere और Ather से अभी भी पीछे है। TVS का कहना है कि 2022 के अंत तक कंपनी प्रोडक्शन को 25 हजार यूनिट्स प्रति माह तक ले जाएगी और 2023 तक इसे 50 हजार यूनिट्स प्रति माह तक ले जाएगी। 

TVS iQube तीन ट्रिम्स में आता है। स्टैंडर्ड iQube और iQube S में 3.4kWh बैटरी दी गई है, जिससे ये दोनों सिंगल चार्ज में 100 km चलते हैं। वहीं, iQube ST सिंगल चार्ज में 148 किमी तक चलता है। TVS iQube के ST वेरिएंट में 5.1kWh बैटरी दी गई है। iQube और iQube S की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा, जबकि iQube ST की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है। ऑप्शनल फास्ट चार्जर के साथ iQube को 5 घंटे से कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कीमत की बात करें, तो स्टैंडर्ड TVS iQube की कीमत 99,130 ​​रुपये है, जबकि iQube S की कीमत चार्जर को छोड़ 1,09,256 रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम है। टॉप रेंज वाले iQube ST की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , TVS, TVS iQube, TVS sales 2022, TVS iQube sales
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  2. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.