148 km रेंज वाले TVS iQube की बिक्री में 580% की जबरदस्त बढ़ोतरी, जानें इसमें ऐसा क्या है खास?

अगस्त 2022 में TVS द्वारा बेचे गए 3,15,539 टू-व्हीलर्स में मोटरलाइकिल, स्कूटर, ई-स्कूटर, मोपेड आदि शामिल हैं। यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो वर्तमान में TVS के बेड़े में केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर - TVS iQube शामिल है।

विज्ञापन
अपडेटेड: 1 सितंबर 2022 20:49 IST
ख़ास बातें
  • अगस्त 2022 में TVS ने कुल 3,15,539 वाहन बेचें
  • पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 649 ई-स्कूटर बेचे गए थे
  • ये आंकड़ा इस साल अगस्त में बढ़कर 4,418 यूनिट्स पर पहुंच गया

iQube ST सिंगल चार्ज में 148 किमी तक चलता है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अगस्त 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी ने अपने व्हीकल्स की बिक्री में कुल 14.82% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें दोपहिया और तिपहिया दोनों वाहन शामिल हैं। यदि केवल टू-व्हीलर्स की बात करें, तो अगस्त 2021 में कंपनी ने  2,74,313 यूनिट्स बेचे थे, जिसकी तुलना में अगस्त 2022 में कंपनी ने कुल 3,15,539 यूनिट्स बेचीं। साल-दर-साल (YoY) के हिसाब से टू-व्हीलर सेल्स में 15% की ग्रोथ दर्शाता है।

Rushlane के अनुसार, अगस्त 2022 में TVS द्वारा बेचे गए 3,15,539 टू-व्हीलर्स में मोटरलाइकिल, स्कूटर, ई-स्कूटर, मोपेड आदि शामिल हैं। यदि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो वर्तमान में TVS के बेड़े में केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर - TVS iQube शामिल है। जहां एक ओर पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 649 ई-स्कूटर बेचे थे। वहीं, इस साल अगस्त में ये आंकड़ा बढ़कर 4,418 यूनिट्स पर पहुंच गया है। साल-दर-साल के हिसाब से कंपनी की ई-स्कूटर सेल्स में 580% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, दूसरी ओर बीते कुछ महीनों में TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट बताती है कि जहां एक ओर जुलाई 2022 TVS ने 6,340 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे थे। वहीं, पिछले महीने 4,418 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई। ये कुल 1,922 यूनिट्स, या 30.32% की गिरावट होती है।

TVS इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में अच्छा परफॉर्म कर रही है। पिछले साल कंपनी ने इसमें 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब कंपनी इस साल भी इसमें इतनी ही राशि के निवेश की बात कही है। वर्तमान में कंपनी टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में शामिल है, लेकिन यह Okinawa, Hero Electric, Ola Electric, Ampere और Ather से अभी भी पीछे है। TVS का कहना है कि 2022 के अंत तक कंपनी प्रोडक्शन को 25 हजार यूनिट्स प्रति माह तक ले जाएगी और 2023 तक इसे 50 हजार यूनिट्स प्रति माह तक ले जाएगी। 

TVS iQube तीन ट्रिम्स में आता है। स्टैंडर्ड iQube और iQube S में 3.4kWh बैटरी दी गई है, जिससे ये दोनों सिंगल चार्ज में 100 km चलते हैं। वहीं, iQube ST सिंगल चार्ज में 148 किमी तक चलता है। TVS iQube के ST वेरिएंट में 5.1kWh बैटरी दी गई है। iQube और iQube S की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा, जबकि iQube ST की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है। ऑप्शनल फास्ट चार्जर के साथ iQube को 5 घंटे से कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कीमत की बात करें, तो स्टैंडर्ड TVS iQube की कीमत 99,130 ​​रुपये है, जबकि iQube S की कीमत चार्जर को छोड़ 1,09,256 रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम है। टॉप रेंज वाले iQube ST की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , TVS, TVS iQube, TVS sales 2022, TVS iQube sales
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  2. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  3. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  4. Jio vs Airtel vs VI vs BSNL: सबसे सस्ता 30 दिनों की वैधता वाला प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  2. 8GB रैम, 8MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में नवंबर अंत में होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
  4. 8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra 
  5. कहां चलें घूमने? भारत में 88% लोग इस ऐप को देखकर करते हैं प्लान
  6. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  7. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  8. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  9. 4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!
  10. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.