120 km रेंज वाली Tork Kratos-R इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में डिलीवरी शुरू, जानें कीमत

Tork Kratos की भारत में कीमत 1,92,499 रुपये (ex-showroom) है। वहीं, Kratos R की भारत में कीमत 2,07,499 रुपये (ex-showroom) है। FAME II सब्सिडी और राज्यों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बाद इसकी इफेक्टिव कीमत अलग-अलग होगी।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 जुलाई 2022 20:38 IST
ख़ास बातें
  • Tork ने शुक्रवार को Kratos-R की डिलीवरी शुरू की
  • पहले दिन में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक को ग्राहकों को सौंपा गया
  • Kratos IDC टेस्ट के अनुसार, मैक्सिमम 180 km की रेंज देने में सक्षम है

Kratos R की भारत में कीमत 2,07,499 रुपये (ex-showroom) है।

Tork ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric motorcycle in India) - Kratos-R की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने डिलीवरी के लिए एक मेगा इवेंट आयोजित किया था। सोशल मीडिया का रुख करते हुए Tork ने यह भी बताया कि पहले दिन कंपनी ने 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को डिलीवर किया। Tork ने Kratos और Kratos-R इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था, जिनमें से बाद वाली ज्यादा प्रीमियम और पावरफुल है। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 120 km की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है। इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। 

Tork ने शुक्रवार को Kratos-R की डिलीवरी शुरू की। कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया कि पहले दिन में 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक को ग्राहकों को सौंपा गया है। ट्वीट में एक वीडियो भी है, जिसमें इस इवेंट की झलकियां दिखाई गई हैं।
 

Tork ने शुरुआत में घोषणा की थी कि वे अप्रैल में अपनी Kratos और Kratos-R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की डिलीवरी शुरू कर देंगे। हालांकि, सप्लाई की कमी के चलते कंपनी को डिलीवरी के समय को पीछे धकेलना पड़ा। वर्तमान में पूरी मोटर व्हीकल इंडस्ट्री चिप शॉर्टेज से जूझ रही है।
 

Tork Kratos, Kratos-R price in India

Tork Kratos की भारत में कीमत 1,92,499 रुपये (ex-showroom) है। वहीं, Kratos R की भारत में कीमत 2,07,499 रुपये (ex-showroom) है। FAME II सब्सिडी और राज्यों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बाद इसकी इफेक्टिव कीमत अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत सबसे कम, यानी Kratos की कीमत 1,02,499 रुपये और Kratos R की कीमत 1,17,499 रुपये होगी। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मात्र 999 रुपये में बुक कर सकते हैं।
 

Tork Kratos, Kratos-R specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Tork Kratos और Kratos R में पावर के मामले में मामूली अतर हैं। जहां एक ओर Kratos में 7.5 KW की मैक्सिमम पावर और 28 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। वहीं, दूसरी ओर Kratos R में 9.0 KW की मैक्सिमम पावर और 38 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली मोटर इस्तेमाल की गई है। स्टैंडर्ड मॉडल की मैक्सिमम स्पीड 100 kmph है, लेकिन प्रीमियम मॉडल 105 kmph की मैक्सिमम स्पीड तक पहुंच सकता है। इसके अलावा, 0-40 kmph की स्पीड हासिल करने में Kratos को 4 सेकंड लगते हैं और कंपनी के दावे अनुसार, Kratos R इतनी स्पीड 3.5 सेकंड में हासिल कर सकती है।

रेंज के मामले में दोनों मॉडल एक समान हैं। दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल मॉडल IDC टेस्ट के अनुसार, मैक्सिमम 180 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं और कंपनी के अनुसार, इनकी रियल रेंज 120 किलोमीटर है।
Advertisement

बैटरी की क्षमता में कोई अंतर नहीं है, लेकिन Kratos R में फास्ट चार्जिंग मिलती है। दोनों मॉडल 4 KWH क्षमता के बैटरी पैक से लैस आते हैं, लेकिन Kratos R का बैटरी पैक दावे अनुसार, 1 घंटे में 80% चार्ज हो सकता है और यह पैक 2 साल की वारंटी के साथ आता है। 

Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में फास्ट चार्जिंग के अलावा जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फीचर, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड, ट्रैक मोड, और स्मार्ट चार्ज एनालिसिस जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
  2. IND vs AUS 1st T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच आज यहां देखें बिल्कुल फ्री!
  3. Reliance Jio ने कॉर्पोरेट JioFi प्लान किए लॉन्च, फ्री राउटर के साथ फास्ट इंटरनेट और SMS के फायदे
  4. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  5. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
  6. OnePlus Ace 6 Turbo के लॉन्च की तैयारी में वनप्लस! 8000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स लीक
  7. क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
  8. Nothing Phone (3a) Lite का लॉन्च आज, 8GB रैम, बड़ी बैटरी के साथ होंगे धांसू फीचर्स! जानें सबकुछ
  9. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  10. जेब में फिट होने वाला प्रिंटर! Xiaomi का नया गैजेट चलते-फिरते करेगा फोटो प्रिंट, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  2. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
  3. क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
  4. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  5. PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
  6. Insta360 X4 Air एक्शन कैमरा लॉन्च, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  7. 10 लाख ChatGPT यूजर्स ने की आत्महत्या जैसी बातें, ChatGPT की इस रिपोर्ट ने डरा डाला!
  8. Reliance Jio ने कॉर्पोरेट JioFi प्लान किए लॉन्च, फ्री राउटर के साथ फास्ट इंटरनेट और SMS के फायदे
  9. जेब में फिट होने वाला प्रिंटर! Xiaomi का नया गैजेट चलते-फिरते करेगा फोटो प्रिंट, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.