AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस तरह हमारी जिंदगी में दाखिल हो रहा है, मैकेफी (McAfee) की नई रिपोर्ट से इसका पता चला है। सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर फर्म ने एक
सर्वे किया। इसमें सामने आया है कि वेलेंटाइन डे पर AI अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि 56 फीसदी लोग अपने लवर यानी प्रेमी को लव लेटर लिखने के लिए जेनेरिक एआई टूल का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। स्टडी में यह भी सामने आया है कि दो तिहाई से ज्यादा एडल्ट यानी करीब 67 फीसदी लोग एआई और इंसानों द्वारा लिखे गए लव लेटर में फर्क नहीं कर पाए।
सभी फाइंडिंग्स McAfee's की नई रिसर्च रिपोर्ट में आई हैं। रिपोर्ट को नाम दिया गया है मॉडर्न लव। स्टडी का मकसद मॉडर्न ऐज में प्यार और रिश्तों को बदलने में एआई और इंटरनेट की भूमिका की खोज करना है। स्टडी में 7 देशों के 7,000 लोगों को शामिल किया गया। स्टडी में सामने आया कि एक-चौथाई से ज्यादा लोग पहले से ही ओपनएआई के चैटजीपीटी, गूगल जेमिनी और माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट जैसे टूल का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे, ताकि उन्हें अपने प्यार का इजहार करने में मदद मिल पाए।
स्टडी के अनुसार, लोग लव लेटर लिखने में एआई का इस्तेमाल इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि इससे वह लव लेटर में ज्यादा आत्मविश्वास से भरे नजर आएंगे। 21 फीसदी लोगों का यह कहना था कि उनके पास लव लेटर लिखने के लिए टाइम की कमी है और अनुभव भी नहीं है। 10 फीसदी लोगों ने कहा कि एआई का इस्तेमाल करने से उनका काम तेजी से हो जाएगा।
सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों को यह नहीं लगा कि एआई का इस्तेमाल करके वो पकड़े जाएंगे। सर्वे का हिस्सा रहे 49 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर उन्हें एआई टूल से लिखा गया लव लेटर मिला तो वो नाराज हो जाएंगे। हालांकि 67 फीसदी लोग इंसान और एआई द्वारा लिखे गए लव लेटर में फर्क नहीं कर पाए।